---विज्ञापन---

बिहार

सीएम नीतीश कुमार का एक और बड़ा फैसला, आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय किया डबल

Bihar Asha-Mamta worker honorarium doubled: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय को डबल करने का फैसला किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 30, 2025 09:54
Nitish Kumar ASHA Mamta announcement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Pic Credit -ANI)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। उससे पहले सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। नीतीश सरकार चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है। सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से जुड़ी एक और बड़ी घोषणा की है। सीएम ने राज्य की आशा और ममता कार्यकर्ताओं की मानदेय राशि बढ़ा दी है। सीएम ने स्वयं इसकी घोषणा की।

सीएम ने स्वयं की घोषणा

सीएम ने बुधवार सुबह इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अब 3 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को 600 रुपये प्रति प्रसव की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को 600 रुपये प्रति प्रसव की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हम लोगों स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने बड़ी भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए और ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ीकरण और आशा-ममता कार्यकर्ताओं के बड़ी भूमिका निभाई है।

---विज्ञापन---

कल बसों में आरक्षित की थी सीटें

सीएम ने आगे लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और आशा-ममता कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मान देते हुए उनकी राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।

बता दें कि इससे पहले कल यानी 29 जुलाई को सीएम ने राज्य की बसों में आगे की 4 लाइनें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। इससे पहले सीएम ने बिहार की मुल निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सीएम लगातार एक से बड़ी एक घोषणाएं कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले कैबिनेट बैठक में 41 प्रस्ताव पास, नीतीश सरकार ने खोला खजाना

First published on: Jul 30, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें