---विज्ञापन---

बिहार

पटना में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, जारी हुए नए आदेश; अब इस समय खुलेंगे स्कूल

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब सभी स्कूलों के लिए 24 से लेकर 30 अप्रैल तक नई समय सारिणी जारी की गई है। निर्धारित समय के भीतर ही बच्चे स्कूल आएंगे और छुट्टी होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी नए आदेश लागू होंगे।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 23, 2025 23:17
Bihar News

बिहार की राजधानी पटना में लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूलों में 11 बजकर 45 मिनट पर छुट्टी कर दी जाएगी। बच्चों की हेल्थ और जनजीवन पर लगातार प्रतिकूल असर पड़ने की आशंकाओं को लेकर फैसला लागू किया गया है। इस बाबत पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किए हैं, जो 24 अप्रैल से लागू होंगे। बिहार के कई इलाकों में इस समय गर्मी चरम पर है। कई इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें:अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, चीनी स्टील बुलेट; पहलगाम आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या-क्या खुलासे?

---विज्ञापन---

इसलिए फिलहाल 30 अप्रैल तक आदेश लागू किए गए हैं। पटना के डीएम के अनुसार लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पहले सभी स्कूल सुबह साढ़े 6 बजे खुलते थे। छुट्टी का समय साढ़े 11 बजे था। अब सभी स्कूल निर्धारित समय पर ही खुलेंगे, लेकिन छुट्टी का समय पौने 11 बजे रहेगा। नई व्यवस्था 30 अप्रैल तक लागू की गई है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश 24 से 30 अप्रैल तक जिले के सभी सरकारी, निजी, प्री, मिशनरी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होंगे। विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है।

आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

डीएम के सिग्नेचर और कोर्ट की मुहर के साथ आदेश बुधवार 23 अप्रैल 2025 को जारी किए गए हैं। प्रशासन के अनुसार कई निजी स्कूलों में फिलहाल कक्षाएं दोपहर डेढ़ बजे तक चल रही थीं। वहीं, स्कूलों के लगने का समय अलग-अलग साढ़े 6 से 7 बजे के बीच था। अब डीएम की ओर से ये आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन को इस एक्ट के तहत आपातकालीन स्थितियों में जरूरी कदम उठाने का अधिकार है, जिसके तहत स्कूलों को आदेश जारी किए गए हैं। नियमों के तहत जो स्कूल आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 23, 2025 11:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें