Patna Accident News: बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब कई मजदूर काम के बाद ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ के पास रविवार शाम को हादसा हुआ है। हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मतेंद्र बिंद (25), उमेश बिंद (38), विनय बिंद (30), रमेश बिंद (52), सूरज ठाकुर (20), उमेश बिंद (30) और ऑटो चालक सुशील कुमार (35) शामिल हैं। मारे गए 6 मजदूर डोरीपार के रहने वाले थे, जबकि सुशील कुमार हंसाडीह गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने दागे 15 सवाल, पूछा-बिहार की चाय पी क्या?
पुलिस के अनुसार 6 मजदूरों ने काम के बाद घर आने के लिए ऑटोरिक्शा हायर किया था। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। पुलिस के अनुसार जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाया गया। मलबे से मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मढ़ौरी थाने के एसएचओ विजय यादवेंदु ने बताया कि चालक ने ट्रक का एक्सल टूटने के बाद नियंत्रण खो दिया और ऑटो-रिक्शा टकरा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दिनांक 23.02.25 की रात्रि लगभग 09.30 बजे #मसौढ़ी थानांतर्गत स्थित नूरा पुल के पास 01 ट्रक एवं 01 टेम्पो के बीच टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई।
---विज्ञापन---सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 मसौढ़ी, द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां 07…
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) February 23, 2025
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
ऑटोरिक्शा में कुल कितने लोग सवार थे, अभी इस बारे में नहीं पता लग सका है। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचित किया था। मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची है। परिवारों को मृतकों के शव सौंप दिए गए हैं। मृतकों के परिजनों ने 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें:Bihar: नीतीश के बेटे की राजनीति में लाने की मांग, JDU के बाद BJP ने किया इशारा, RJD ने कही यह बात