Pappu Yadav Statement Rupauli By-Polls Result : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी। लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को बिहार में बड़ा झटका लगा था और एनडीए ने अपनी जीत बरकरार रखी थी, लेकिन रुपौली उपचुनाव के नतीजे ने सबको चौंका दिया। इस उपचुनाव में एनडीए और इंडिया के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा और तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मार ली। उपचुनाव के परिणाम आने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को सावधान किया।
पप्पू यादव के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में रुपौली विधानसभा सीट आती है। यहां की जनता ने दो चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना वोट दिया। लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पप्पू यादव और रुपौली उपचुनाव में शंकर सिंह ने जीत हासिल की। इसे लेकर सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधा।
यह भी पढे़ं : Rupauli By polls Result: 2 महीने में लालू की चहेती को दूसरा झटका, निर्दलीय उम्मीदवार ने हार का लिया बदला
#WATCH | Patna, Bihar: On the victory of independent candidate Shankar Singh from the Rupauli seat, Independent MP Pappu Yadav says, “…Nitish Kumar’s cabinet did this work as part of a big conspiracy to defeat the extremely backward caste seat…BJP’s hardcore voters did not… pic.twitter.com/cljP0KDlyr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 13, 2024
पप्पू यादव ने JUD-RJD पर बोला हमला
उन्होंने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के लोगों ने बड़ी साजिश के तहत अत्यंत पिछड़ी जाति की सीट को हराने का काम किया। भाजपा का जो हार्डकोर वोटर था, वो एक भी वोट जेडीयू के उम्मीदवार को नहीं दिया। 10 वोट भी राजपूत समाज के लोगों ने JDU को नहीं दिया। पप्पू यादव ने आरजेडी पर कहा कि वे (तेजस्वी यादव) युवराज और राजा की तरह काम करते हैं। पहले बीमा भारती का इस्तेमाल किया और फिर बलि का बकरा बना दिया। ये बीमा की नहीं, आरजेडी की हार है।
यह भी पढे़ं : बिहार में JDU को हराने वाले शंकर सिंह कौन? निर्दलीय की टिकट पर जीते रुपौली उपचुनाव
सांसद ने कांग्रेस को भी किया सावधान
निर्दलीय सांसद ने कांग्रेस को सावधान करते हुए कहा कि बिहार की जनता आरजेडी और जेडीयू दोनों से ऊब चुकी है और तीसरा विकल्प खोज रही है, जो कांग्रेस बन सकती है। आने वाली पीढ़ी ने दोनों गठबंधन को नकारा है। अभी भी अहंकार समाप्त करने की जरूरत है। युवराज मत बनिए और फरमान मत दीजिए।