---विज्ञापन---

बिहार

‘अब पीओके पर कब्जा करे भारत’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पप्पू यादव,सेना को किया सलाम

Bihar Leaders Reaction On Operation Sindoor:  बिहार के अलग-अलग नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना को सलाम है और अब समय आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कब्जा कर लिया जाए। पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना […]

Author Published By : Deepti Sharma Updated: May 7, 2025 13:33
bihar leaders reaction
bihar leaders reaction

Bihar Leaders Reaction On Operation Sindoor:  बिहार के अलग-अलग नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना को सलाम है और अब समय आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कब्जा कर लिया जाए। पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया है, हम उसे सलाम करते हैं। अब समय आ गया है कि PoK पर तुरंत भारतीय सेना को कब्जा कर लेना चाहिए और उसे भारत में मिला लेना चाहिए।

---विज्ञापन---

अखिलेश सिंह का बयान

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। भारतीय सेना ने सबक सिखाया है कि कोई भी आतंकी संगठन अगर आंख उठाने की कोशिश करेगा, उसका यही हश्र होगा।

विजय सिन्हा का बयान

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया है। भारत सरकार ने जो कहा, सो किया। आतंक और आतंक के पोषक लोग बचेंगे नहीं। हमारी सेना ने अचूक निशाना लगाया है। इन नेताओं की प्रतिक्रियाएं ऑपरेशन सिंदूर के प्रति देश के अलग-अलग वर्गों की भावनाओं को दिखाती हैं। ज्यादातर नेताओं ने भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की है और कहा है कि यह आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।

ये भी पढ़ें- आतंकवाद के खिलाफ 140 करोड़ भारतवासी सरकार के साथ, सेना जिंदाबाद: तेजस्वी यादव

First published on: May 07, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें