Bihar Leaders Reaction On Operation Sindoor: बिहार के अलग-अलग नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना को सलाम है और अब समय आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कब्जा कर लिया जाए। पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया है, हम उसे सलाम करते हैं। अब समय आ गया है कि PoK पर तुरंत भारतीय सेना को कब्जा कर लेना चाहिए और उसे भारत में मिला लेना चाहिए।
कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान @news24tvchannel #OperationSindoor #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/qwSF6SP2Df
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 7, 2025
भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को सलाम!
हमारी सेना पाकिस्तान को धूल चटा देगीकेंद्र सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को
मुक्त कराने का निर्णय ले, हमारी सेना
24 घंटे में POK को भारत में मिला देगीबेमिसाल भारतीय सेना को 🫡
🇮🇳🇮🇳🇮🇳झंडा ऊंचा रहे हमारा!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 6, 2025
अखिलेश सिंह का बयान
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। भारतीय सेना ने सबक सिखाया है कि कोई भी आतंकी संगठन अगर आंख उठाने की कोशिश करेगा, उसका यही हश्र होगा।
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान @news24tvchannel #OperationSindoor #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/qRoAqroFuf
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 7, 2025
विजय सिन्हा का बयान
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया है। भारत सरकार ने जो कहा, सो किया। आतंक और आतंक के पोषक लोग बचेंगे नहीं। हमारी सेना ने अचूक निशाना लगाया है। इन नेताओं की प्रतिक्रियाएं ऑपरेशन सिंदूर के प्रति देश के अलग-अलग वर्गों की भावनाओं को दिखाती हैं। ज्यादातर नेताओं ने भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की है और कहा है कि यह आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।
आज हर मां भारती का सपूत गौरवान्वित है। पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला भारत ने ले लिया और दुनिया को यह संदेश दे दिया कि अगर हमें छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना, को हार्दिक बधाई।
जय भारत!
– माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा pic.twitter.com/zIoplD457k
— Bjp nalanda (@bjp4_nalanda) May 7, 2025
ये भी पढ़ें- आतंकवाद के खिलाफ 140 करोड़ भारतवासी सरकार के साथ, सेना जिंदाबाद: तेजस्वी यादव