बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर विपक्ष पिछले कई दिनों से उंगली उठा रहा है। कई विपक्षी नेताओं का दावा है कि नीतीश की मानसिक सेहत सही नहीं है। वहीं अब इस लिस्ट में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नाम भी शामिल हो चुका है। पप्पू यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
नीतीश की सेहत पर तोड़ी चुप्पी
मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी कल भी सेक्यूलर थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। नीतीश कुमार का स्वास्थ्य खराब है। वर्तमान समय में उनकी मानसिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। नीतीश जी के दल में 90% लोग SC/ST विरोधी है। यही नहीं कई नेता अंबेडकर विरोधी और गांधी विरोधी भी हैं। वो बीजेपी के साथ दूध और मिश्री की तरह मिले हुए हैं।
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को तीसरा झटका, इस नेता ने JDU से दिया इस्तीफा
JDU में आरक्षण विरोधी लोग
JDU नेताओं पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं से ज्यादा JDU के नेता सदन में बढ़-चढ़ कर बोलते हैं। बीजेपी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है। बिहार में वोटिंग के दिन शाम 5 बजे जैसे ही मतदान खत्म होगा, बीजेपी को नीतीश की जरूरत नहीं रहेगी। पप्पू यादव का कहना है कि नीतीश जी व्यक्तिगत तौर पर आज भी सेक्यूलर हैं। JDU के नेता बीजेपी की विचारधारा को फॉलो कर रहे हैं। JDU में अब आरक्षण विरोधी लोग शामिल हो गए हैं।
#WATCH | On recent resignations from JD(U), Independent MP from Purnia, Pappu Yadav says, “Nitish Kumar ji’s mental state is not very good in the present time. In his party, 90% of leaders are against SC/ST but aligned to BJP…The day voting takes place in Bihar, on that day… pic.twitter.com/RzToGxXNkb
— ANI (@ANI) April 4, 2025
बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। इसे लेकर विपक्ष काफी नाराज है। पप्पू यादव ने भी इस बिल का विरोध किया था। हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने बिल का समर्थन किया, जिसे लेकर बिहार का सियासी पारा आसमान छूने लगा है।
यह भी पढ़ें- गिरगिट रंग बदलता है…RJD के नए पोस्टर में नीतीश पर बड़ा तंज; वक्फ बिल पर बिहार में सियासत गर्म