---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव के लिए दिल्ली के नहीं लगाने होंगे चक्कर, क्या NDA ने ले लिया बड़ा फैसला?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एनडीए ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि बिहार से जुड़े तमाम चुनावी फैसले अब पटना में ही होंगे. दिल्ली की परिक्रमा करने की जरूरत नहीं है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 19, 2025 16:35

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एनडीए ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि बिहार से जुड़े तमाम चुनावी फैसले अब पटना में ही होंगे. दिल्ली की परिक्रमा करने की जरूरत नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग, टिकटों का बंटवारा, उम्मीदवारों का चयन और बिहार एनडीए से जुड़ी पूरी चुनावी प्रक्रिया पटना में ही निपटाई जाएगी. सिर्फ उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में होगा, लेकिन बाकी सभी अहम रणनीतिक फैसले बिहार में ही लिए जाएंगे.

---विज्ञापन---

बीजेपी का तर्क है कि बिहार का मतदाता बेहद जागरूक है और यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि उनके फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं. इसी सोच के तहत पार्टी ने यह रणनीति बनाई है.

गृह मंत्री अमित शाह भी जल्दी ही बिहार में अपना डेरा डालने वाले हैं. शाह पटना में रहकर गठबंधन की सीट शेयरिंग, चुनावी रणनीति और बूथ स्तर की तैयारियों पर निगरानी करेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आलंद सीट पर वोट डिलीट होने का आरोप, कर्नाटक के CEO ने साझा की जानकारी

माना जा रहा है कि बिहार में चुनावी बागडोर अब सीधे अमित शाह के हाथों में होगी. बीजेपी इस कदम को बिहार के मतदाताओं को सीधा संदेश देना चाहती है कि बिहार के भविष्य का फैसला दिल्ली में नहीं बिहार में ही हो रहा है.

First published on: Sep 19, 2025 04:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.