बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट सत्र में जमकर सियासी तकरार देखने को मिली। बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार के साथ फोटो सेशन के दौरान फिर से खेल हो गया। बजट सत्र के आखिरी दिन बिहार विधान परिषद में आज फोटो सेशन का आयोजन कराया गया था।
इस फोटो सेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ सभी बड़े नेता मौजूद थे लेकिन इस फोटो सेशन में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक वीडियो सामने आ गया जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़े हुए दिख रहे है। इसी दौरान जब बहुत देर तक वो हाथ जोड़े रहे तो बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव ने उनके हाथ को रोका और सीधे नीचे कर दिया।अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Patna: The Bihar Legislative Council’s Budget Session concluded today with a photo session featuring all members, Chairman Awadhesh Narain Singh, and Chief Minister Nitish Kumar, marking the session’s final day pic.twitter.com/mrl3DoxqLM
— IANS (@ians_india) March 27, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः बिहार के बेतिया से बड़ी खबर, फिल्मी अंदाज में लूट, सब्जियों को भी न बख्शा
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिसमें वे कई बार बीजेपी नेताओं के पैर छूने की कोशिश करते हैं। तो कई वीडियो में वे अपने हाव-भाव को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम राष्ट्रगान के दौरान मीडिया कर्मियों को नमस्कार करने लगते हैं। इसके बाद वे अपने पास खड़े मुख्य सचिव से इशारों में बात करने लगते हैं।
इतना ही नहीं सीएम राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही मंत्री विजय चौधरी के साथ स्टेडियम का राउंड लगाने के लिए निकल जाते हैं। इसके बाद राष्ट्रगान को रोक दिया जाता है। विपक्ष आरजेडी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और सीएम नीतीश से माफी की मांग की। हालांकि इसके अगले ही सीएम ने विधानसभा में राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच जुबानी बयानबाजी तेज हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः Video: वक्फ बिल पर मुसलमानों की नाराजगी, बिहार में कितनी पड़ेगी भारी?