Nitish Kumar Statement On Tejashwi Yadav : बिहार में दो दिनों से जारी राजनीतिक हलचल पर अब विराम लग गया है। काफी उठापटक के बाद लास्ट में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ दिया। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले नीतीश कुमार खुद एनडीए में शामिल हो गए। सीएम पद की शपथ लेते ही नीतीश ने तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम साथ रहेंगे। मेरे साथ आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली और नई कैबिनेट में बाकियों को भी जल्द से जल्द शामिल किया जाएगा। नीतीश की कैबिनेट का शीघ्र ही विस्तार होगा। उन्होंने यह बताया कि बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार में 9वीं बार नीतीश सरकार, देखें शपथ लेने वाले मंत्रियों की List
#WATCH | On RJD leader Tejashwi Yadav's statement that "JDU will be finished in 2024", Bihar CM Nitish Kumar says, "We work for the development and progress of Bihar. We will keep doing the same, nothing else. Tejashwi was not doing anything. Now I am back where I was before (in… pic.twitter.com/P5XyrZmhfA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 28, 2024
कुछ नहीं कर रहे थे तेजस्वी यादव : बिहार सीएम
पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘आरजेडी 2024 में खत्म हो जाएगी’ वाले बयान पर नीतीश कुमार ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए ही कार्य करते हैं और यही करते रहेंगे। इसके अलावा कुछ नहीं। तेजस्वी यादव कुछ नहीं कर रहे थे। उन्होंने एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि अब मैं वहीं वापस आ गया हूं, जहां पहले (NDA) था और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता है।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "We will stay together. 8 leaders took oath as ministers today and the rest will be inducted soon. Samrat Choudhary and Vijay Sinha have been appointed as Deputy Chief Ministers…" pic.twitter.com/2mSfHVpObT
— ANI (@ANI) January 28, 2024
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर साधा था निशाना
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 2024 में ही जेडीयू का अंत हो जाएगा। बिहार में 17 महीने तक हमारी सरकार थी और उस दौरान हमलोगों ने बहुत काम किया। हमारी सरकार ने शिक्षा समेत कई विभागों में 2 लाख से ज्यादा नौकरी देने का कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है।