Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। नीतीश सरकार चुनाव को देखते हुए कई बड़े ऐलान कर रही है जिसमें बिहार मूल की महिलाओं को नौकरियों और शिक्षा में 35 फीसदी आरक्षण और युवा बोर्ड बनाने जैसे फैसले शामिल हैं। इस बीच आज सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। नीतीश सरकार ने 2025-30 के बीच 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी स्वयं नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट के जरिए दी।
8 लाख से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी में रोजगार मिले, ये हमारी शुरू से ही सोच रही है। साल 2005 से 2020 के बीच 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इस गति को बढ़ाने के लिए हमने 2020 में निश्चय-2 में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प लिया था। इसे बाद में बाद में बढ़ाकर 12 लाख को सरकारी नौकरी और 38 लाख को रोजगार का लक्ष्य निर्धारित किया था।
ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: ‘इंसानों का जीवन कीड़े-मकोड़ों से सस्ता…’, बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने क्या कहा?
बनेगी उच्च स्तरीय कमेटी
सीएम ने आगे लिखा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक प्रदेश में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसी क्रम में अगले पांच साल यानी 2025-2030 के बीच लक्ष्य को दोगुना करते हुए एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए निजी क्षेत्रों में नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: INDIA की बैठक में सीट बंटवारे पर क्या बात हुई? सामने आया ये संभावित फॉर्मूला