Bihar Minister Deepak Prakash: बिहार की नीतीश कुमार सरकार के नए नवेले मंत्री दीपक प्रकाश ने पहले ही दिन अपनी अनुभवहीनता का परिचय दे दिया है. विधानसभा चुनाव लड़े बिना कैबिनेट मंत्री बने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (RLM) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश पदभार ग्रहण करते समय मीडिया कर्मियों पर भड़क गए. स्वागत होने और फोटो क्लिक करवाने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि अब आप लोग चैंबर से बाहर जाइए, समय बर्बाद कर रहे हैं.
पंचायती राज मंत्री बने हैं दीपक प्रकाश
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट रैंक मिला है और उन्होंने प्रदेश के पंचायती राज विभाग में मंत्री का पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने दी है और उनके भरेसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. जो काम पहले से बचे हुए हैं, उनको पहले पूरा करने की कोशिश करूंगा. अधिकारियों से भी अनुरोध करता हूं कि वह भी अच्छे तरीके से काम करें.









