Nitish met Rahul Gandhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। मुलाकात को लेकर भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया।
भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में इस तरह के प्रयोगों की विफलता के उदाहरणों का हवाला भी दिया। भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने नीतीश कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वे राहुल गांधी से मुलाकात करते दिख रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में अमित मालवीय ने लिखा कि और न जाने किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार।
और पढ़िए –BJP By-Election Candidates: पंजाब, ओडिशा में उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की
और ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार… pic.twitter.com/xjXSr7ognh
---विज्ञापन---— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 12, 2023
भाजपा की खुशबू सुंदर ने दिलाई कौरवों की याद
बीजेपी की खुशबू सुंदर ने नीतीश और कांग्रेस नेताओं की मुलाकात को व्यर्थ बताया और उन्होंने ‘महाभारत के कौरवों’ की याद दिला दी। खुशबू सुंदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि कांग्रेस की अच्छी कोशिश, लेकिन आप पहले से ही जानते हैं कि विजेता कौन है!
A futile bunch which reminds me of the Kauravas from Mahabharata 😃 Good try @INCIndia but you already know who the victor is ! pic.twitter.com/TaM3uCVasT
— KhushbuSundar (Modi ka Parivaar) (@khushsundar) April 12, 2023
उधर, शिमला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गठबंधन के दलों को ‘ठगबंधन’ बताया और कहा कि ये दल गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। बता दें कि अडानी मामले में जेपीसी की मांग और लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ विपक्ष की एकजुट लड़ाई के बीच बुधवार को खड़गे के आवास पर विपक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि बैठक ऐतिहासिक थी और पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ेंगी। बता दें कि खड़गे के घर मीटिंग खत्म करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर बैठक की। बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने के नीतीश कुमार के प्रयास के साथ हैं।
उधर, नीतीश कुमार ने विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा बनने की अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को खारिज करते हुए एकजुट विपक्ष पर जोर दिया।