---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्यपाल से मुलाकात, BJP-JDU ने बुलाई विधायक दल की बैठक

Bihar New Government Formation: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस्तीफा देकर नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करेंगे. कैबिनेट मीटिंग के बाद वे राज्यपाल से मुलाकात करके उन्हें इस्तीफा सौंपेंगे, वहीं आज BJP-JDU ने विधायक दल की मीटिंग भी बुलाई है. वहीं पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 17, 2025 08:37
Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar New Government Formation Update: बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं और 48 घंटे प्रदेश की राजनीति के लिए बेहद अहम हैं. आज नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जो उनके वर्तमान कार्यकाल की आखिरी मीटिंग होगी. बैठक के बाद वे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करके इस्तीफा दे सकते हैं और NDA की नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करेंगे. इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन तक नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहेंगे. आज सोमवार को ही BJP और JDU दोनों पार्टियों की विधायक दल की बैठकें भी प्रस्तावित हैं.

यह भी पढ़ें: BJP से निष्कासन पर RK सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- मैंने कौन-सी विरोधी गतिविधि की बताएं, जो सस्पेंड किया

---विज्ञापन---

हटाई गई आदर्श आचार संहिता

विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन ने 202 सीटें जीतीं, जिसमें BJP ने 89 और JDU ने 85 सीटें जीतीं. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी है और राज्यपाल आरिफ ने भी बिहार में आदर्श आचार संहिता खत्म होने की घोषणा कर दी है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविन्द आनंद ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें विधायकों की लिस्ट दी. वहीं आदर्श आचार संहिता हटने से अब सरकारी विज्ञापन, नई योजनाओं की घोषणा और अधिकारियों के तबादले हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में जन सुराज की हार की वजह RJD’, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

गांधी मैदान में समारोह की तैयारी

बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए 17 नवंबर से 20 नवंबर तक गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. नीतीश के इस्तीफे के बाद NDA विधायकों की बैठक में उन्हें फिर से विधायक दल का नेता चुना जा सकता है और फिर वे नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए उससे पहले 18वीं विधानसभा का गठन जरूरी है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी का ‘स्ट्राइक रेट जादू’, गुजरात के गढ़ से बिहार की मिट्टी तक 85% से 88% की छलांग का राज क्या?

नई सरकार के गठन का फॉर्मूला तय

बता दें कि बिहार की नई सरकार के गठन का फॉर्मूला भी तय हो गया है. नई सरकार में NDA गठबंधन के सहयोगी दलों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. इसके लिए 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला सेट किया गया है. दूसरी ओर, संभावित मंत्रियों के नामों की चर्चा भी बिहार के सियासी गलियारों में चल रही है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 30 से ज्यादा मंत्री हो सकते हैं. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. चिराग की पार्टी को एक डिप्टी CM मिल सकता है, वहीं पुरानी सरकार के 13 मंत्रियों में से कुछ चेहरे नई सरकार में नजर आ सकते हैं.

.

First published on: Nov 17, 2025 06:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.