बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया इतिहास रच दिया है. गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में हुए भव्य समारोह में एनडीए ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. एनडीए शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम आज नीतीश कुमार और उनके मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण में शामिल हुए. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और नेता भी गांधी मैदान में मौजूद रहे. पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मंच से जनता को धन्यवाद दिया. अब बिहार में विपक्षी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण पर बयान दिया है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी.’
यह भी पढ़ें- CM बने और 7 दिनों में दिया इस्तीफा, खराब डेब्यू के बाद फिर बिहार राजनीति के चाणक्य कैसे बने नीतीश कुमार?
नई सरकार में होंगे कितने मंत्री?
नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. PTI के मुताबिक, मंत्रिपरिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जहां 14 मंत्री शामिल किए गए हैं, वहीं जदयू को आठ मंत्री पद मिले हैं. इसके अलावा लोजपा (रामविलास) को दो तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को एक-एक मंत्री पद मिला है.










