Bihar Chunav Manthan 2025: मंथन 2025 के मंच से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पहले अंजाने में गलती हो गई थी, मगर इस बार नहीं होगी’. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के विचारों पर चलने की बात कही. ‘उन्होंने कहा कि यदि बिहार में किसी जमीन पर बैठने वाले को कुर्सी पर बैठाने का काम हुआ है तो वह केवल लालू प्रसाद यादव ने किया है’. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और BJP पर भी जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि ‘जब मोदी जी ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे. जिस पर विश्वास करके जनता उनके पीछे खड़ी हुई. लेकिन लोगों को यह नहीं पता था कि वे लोगों को इतना मजबूर कर देंगे और केवल 5 किलों चावल पर ला देंगे’.
नरेन्द्र मादी के राज में ‘चंदा दो धंधा लो’ चल रहा है
उन्होंने कहा था कि ‘मोदी ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, इस हिसाब से अब तक 11 सालों में 22 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे, मगर हुआ क्या?’ मुकेश सिहानी के इस जवाब पर जब सवाल किया गया कि फिर भी मोदी जीत रहें हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं मानता हूं कि वो जीत रहें हैं. उन्होंने जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए. उनके पास स्कीम है चंदा दो धंधा लो, अब वो वोट खरिदने के साथ-साथ सांसद भी खरीदने लगे हैं. बनी हुई सरकार को गिरा रहें है. अभी उनका समय है. वो देश के लोकतंत्र को खत्म कर रहें हैं’. हमने घूमकर दलित पिछड़ों को जागरूक किया कि अपनी वोट मत बेचिए. अपनी वोट बेचेंगे तो आपके बच्चों का भविष्य बिकेगा’. उन्होंने नीतीश कुमार पर बोलते हुए कहा कि ‘उन्हें बीस साल बाद गरीब महिलाओं की याद आई है. अब तो उन्हे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. आज नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे, बल्कि ब्यूरोकेटस सरकार चला रहें है’. उन्होंने कहा कि ‘आज के समय में एनडीए को सत्ता में नहीं आना चाहिए. बिहार की नीतीश सरकार अपने विजन पर काम नहीं कर रही है. ये लोग महागठबंधन का घोषणा पत्र को कॉपी कर रहें है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार की गरीब, पिछड़े और दलित जानते है कि यह पैसे उनके उत्थान के लिए नहीं बल्कि वोट खरीदने के लिए दिए जा रहें है’.










