Nitish Government Will Give Gift To Contractual Teachers: बिहार के अलग-अलग स्कूलों में 18 सालों से सेवा दे रहे एप्लाइड टीचर्स की बड़ी मांग नए साल में पूरी हो जाएगी। करीब साढ़े 3 लाख नियोजित शिक्षक 2025 में सरकारी कर्मी घोषित होंगे।
पहली स्टेज में ही करीब एक लाख 80 हजार को यह दर्जा मिलने की उम्मीद है, जो एक से सात जनवरी 2025 तक स्पेशल टीचर्स के रूप में अपनी पोस्टिंग वाले स्कूलों में ही योगदान देंगे। इसके साथ ही उन्हें सरकारी शिक्षक की सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके बाद के स्टेज में अन्य नियोजित शिक्षकों को यह दर्जा मिलेगा।
नए साल में करीब 80 हजार शिक्षक और 42 हजार हेड टीचर्स और हेडमास्टर नियुक्त होंगे, जिसके लिए काउंसिलिंग का प्रोसेस जारी है। इन दोनों सालों में 1 लाख और 75 हजार शिक्षकों का अपॉइंटमेंट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए हुआ है।
राज्य में एक तरफ बड़ी तादाद में शिक्षकों की नियुक्ति हुई तो दूसरी ओर शिक्षकों की स्कूलों में पूरे पीरियड तक मौजूदगी को लेकर भी नई पहल हुई। पहली बार राज्य में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी जून, 2024 से होनी शुरू हुई है। शिक्षक अपने मोबाइल से स्कूल में आने-जाने के समय ऑनलाइन ई एजुकेशन फंड पर अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहे हैं।
शिक्षक पूरे समय तक स्कूल में रहें और बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो। इसके साथ ही अपने पसंद के क्षेत्र में ट्रान्सफर का मौका भी पहली बार मिलने जा रहा है। हालांकि, इसमें वे शिक्षक भी शामिल हैं जो बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए बहाल हुई हैं पर नियोजित शिक्षकों की यह मांग सालों पुरानी है।
कई बार इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पहल हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
पठन-पाठन में सुधार
शिक्षकों की बड़ी संख्या में हुई नियुक्ति और डिपार्टमेंट की ओर से चलाये जा रहे इंस्पेक्शन से स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी बढ़ी है। इसके साथ ही पठन-पाठन में सुधार आया है, पर अब भी व्यापक सुधार की जरूरत है। क्योंकि, अब भी रिपोर्ट आती है कि 5वीं के कई बच्चे दूसरी कक्षा का पाठ ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं।
इसको लेकर ही विभाग ने 10 दिसंबर, 2025 को आदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 के बच्चों के लिए स्कूल में डेली 1 घंटे बोलकर पाठ पढ़ने के लिए मैंडेटरी टू प्रैक्टिस की है। इसी तरह से हर दिन बेसिक गणित और प्रश्नों को स्पीड से हल करना सिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में इस क्षेत्र में बन रहा है Open Air Theater; जानें कहां तक पहुंचा विभाग का काम