---विज्ञापन---

बिहार में सिपाही पद के अभ्यर्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, NCL और EWS के कैंडिडेट्स की मांगें मानी

Bihar NCL And EWS Candidates Demands: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक सप्ताह से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की मांगें सरकार ने मान ली हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 4, 2024 21:22
Share :
bihar police constable exam relief
bihar police constable exam relief

Bihar NCL And EWS Candidates Demands(अमिताभ ओझा): बिहार पुलिस में सिपाही बहाली की परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यर्थियों की मांग सरकार ने मान ली है। बिहार में सिपाही के 21391 पदों पर नियुक्ति के लिए 9 दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक चलेगी, लेकिन अभ्यर्थियों की नाराजगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर जारी की गई नियमावली से थी, जिसको लेकर पिछले एक सप्ताह से सिपाही अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे। अब सरकार ने उन नियमावली को शिथिल कर दिया है।

---विज्ञापन---

दरअसल, एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर अभ्यर्थी परेशान थे। पार्षद ने विज्ञापन जारी होने से पहले का एनसीएल (NCL) और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS Certificate) जमा करने का निर्देश दिया था।

अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत

जबकि लिखित परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों के पास पूर्व का सर्टिफिकेट नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) से वंचित होने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था।

---विज्ञापन---

बुधवार को गृह विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 9 दिसंबर से होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बीसी और ई बीसी आरक्षण कोटे के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की टाइम पीरियड के आधार पर अयोग्य /असफल घोषित नहीं किया जाएगा। गृह विभाग के इस निर्देश के बाद सिपाही पद के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।

आपको बता दें, लिखित परीक्षा मे शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए थे। लिखित परीक्षा अगस्त 2024 मे छह चरणों में सात से 28 अगस्त के बीच ली गई थी। जिसका परिणाम 14 नवम्बर को जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 1 लाख 7 हजार 79 है, जिनमें 67,518 पुरुष हैं और 39,950 महिला जबकि 11 ट्रांसजेंडार हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar: परदेस जाने में सिवान के लोग हैं नम्बर 1, पासपोर्ट बनवाने में सबसे आगे

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 04, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें