---विज्ञापन---

‘जीवन में कभी नहीं जाएंगे बीजेपी के साथ…’, नीतीश कुमार ने किया ऐलान

सौरव कुमार, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अटल-आडवाणी की बीजेपी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 15, 2022 13:00
Share :
nitish kumar
nitish kumar

सौरव कुमार, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अटल-आडवाणी की बीजेपी नहीं है।

अभी पढ़ें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बोले- चुनाव की तैयारियां पूरी, दो तिहाई बहुमत से होंगे विजयी

---विज्ञापन---

महागठबंधन टूटने का कारण 

इस दौरान सीएम नीतीश ने पिछली बार महागठबंधन टूटने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, बीजेपी वालों ने लालू यादव पर झूठे आरोप लगाए थे। इस मामले में कुछ नहीं हुआ। अब जब फिर से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तो फिर लालू यादव को फंसाने के लिए साजिश रच रहे हैं।

मिलकर करेंगे बिहार का विकास 

सीएम नीतीश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम सामाजवादी लोगों के साथ हैं। मिलकर बिहार का विकास तो करेंगे ही, आप लोगों का साथ रहे तो देश का भी विकास करेंगे। दरअसल सीएम नीतीश समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए गए थे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘शिवलिंग’ की नहीं होगी कार्बन डेटिंग

इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी में जो पहले लोग थे, वे काम करते थे। लेकिन अब बीजेपी पहले जैसी नहीं है। सीएम नीतीश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हों या लालकृष्ण आडवाणी या फिर मुरली मनोहर जोशी हों, ये सभी खूब काम करते थे, लेकिन अभी की बीजेपी काम से ज्यादा प्रचार करने में लगी रहती है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 14, 2022 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें