---विज्ञापन---

बिहार

8 साल से बिहार की वोटर है नेपाल की महिला, अब नोटिस भेजकर मांगा गया निवास प्रमाण पत्र

Kishanganj News : बिहार में निर्वाचक नामावलियों और मतदाता पहचान दस्तावेजों की लगातार जांच की जा रही है। जांच के दौरान मूलरूप से नेपाल निवासी एक महिला का मामला सामने आया है। महिला पिछले 8 सालों से भारत में रह रहीं हैं और यहां की वोटर भी हैं। अब नोटिस भेजकर महिला से निवास प्रमाण पत्र मांगा गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 30, 2025 18:57
Bihar News, Bihar Election, Bihar Voter List, SIR, Nepal, Kishanganj News, Kishanganj Latest News, बिहार न्यूज, बिहार चुनाव, बिहार मतदाता सूची, एसआईआर, नेपाल, किशनगंज न्यूज, किशनगंज ताजा खबर,
नोटिस के बारे में जानकारी देती महिला की बेटी

Kishanganj News : बिहार में निर्वाचक नामावलियों और मतदाता पहचान दस्तावेजों की लगातार जांच की जा रही है। जांच के दौरान मूलरूप से नेपाल निवासी एक महिला का मामला सामने आया है। यह महिला पिछले 8 सालों से भारत में रह रहीं हैं और यहां की वोटर भी हैं। ऐसे में अब ईआरओ ने महिला को नोटिस भेजकर निवास प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कहा है। नेपाली महिला ने भारत में आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित सभी दस्तावेज बनवा लिए हैं, मगर निवास का कोई प्रमाण पत्र नहीं होने से महिला का परिवार चिंतित है।

यह भी पढ़ें- Bihar Election LIVE 2025: बिहार एसआईआर में भागलपुर जिले में हटाए गए 2 लाख से अधिक लोगों के नाम

---विज्ञापन---

ईआरओ ने लगभग 3 लाख मतदाताओं को जारी किए नोटिस

बिहार में निर्वाचक नामावलियों और मतदाता पहचान दस्तावेजों में विसंगतियां पाए जाने के बाद ईआरओ ने बिहार के लगभग 3 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए हैं। चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ईआरओं ने पिछले 8 सालों से बिहार में रह रही मूलरूप से नेपाल के पाठामारी निवासी महिला से उसका निवास प्रमाण पत्र की मांग की है। महिला की बेटी मुनिया देवी ने बताया कि उनकी शादी बिहार में वर्ष 2011 में गलगलिया किशनगंज में हुई थी। पिता की मौत बचपन में हो गई थी।

वर्ष 2011 में बिहार के किशनगंज में हुई थी बेटी की शादी

मूलरूप से नेपाल के पाठामारी की रहने वाली महिला की बेटी मुनिया देवी ने बताया कि उनकी शादी के बाद लगभग 8 साल पहले उनकी मां भी यहीं आकर रहने लगी और अपना मकान भी बना लिया। बेटी ने बताया कि उनकी मां का यहां का आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बना हुआ है और वह यहां की वोटर भी हैं। उसके पास तो भारत के सभी दस्तावेज हैं, मगर उनकी मां के पास यहां का निवास का कोई भी प्रमाण पत्र नहीं है। बेटी ने बताया कि उन्हे कल ही ईआरओ का नोटिस मिला है। जिसमें उनकी मां का निवास प्रमाण पत्र को दिखाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- ‘हो आंच जब बिहार पर, तेजस्वी तो बोलेंगे ही…’, RJD का नया चुनावी गाना लॉन्च

First published on: Aug 30, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.