Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली सूची सामने आते ही पार्टी के भीतर असंतोष फूट पड़ा है. पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर टिकट कटने से नारज नेताओं के समर्थकों द्वारा बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कई जगहों पर रुपये लेकर टिकट बांटे गए हैं और पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया है.
रुपये लेकर टिकट बांटे जाने का लगाया आरोप
औराई से विधायक रामसूरत राय का टिकट काटे जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर के बाहर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि टिकट बंटवारे में भारी गड़बड़ी हुई है. कार्यर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिहार में कई सीटों पर पैसे लेकर टिकट बांटे गए, जबकि पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर बाहरी चेहरों को प्राथमिकता दी गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए. पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थक पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. भीतरघात और विरोध के इस दौर ने बिहार में चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया है. पार्टी नेतृत्व अब नाराज़ कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिशों में जुटा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में BJP की पहली सूची पर बवाल, टिकट कटने पर रामसूरत राय के समर्थकों ने किया हंगामा
रामसूरत राय ने सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी
मंगलवार को औरई से टिकट कटने से नाराज रामसूरत राय ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ‘उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 48 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी, जो बिहार में सबसे बड़ा अंतर था. अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने औराई में सड़कों, पुलों और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य किए. बावजूद इसके उनका टिकट काटकर अजय निषाद की पत्नी को दिया गया, जो 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ीं और हार गईं. रामसूरत राय ने कहा कि ऐसे अवसरवादी नेताओं को बढ़ावा देना भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक है. मंगलवार को भी उनके समर्थकों ने कार्यालय पर हंगामा किया था.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी समेत 20 प्रत्याशियों के नाम आए सामने, CPI ने भी जारी की उम्मीदवारों की सूची










