---विज्ञापन---

बिहार

दरभंगा में PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार, कांग्रेस के मंच से कहे थे अपशब्द

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सामने आया है, जिससे राजनीति गर्मा गई है। इस मामले कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 29, 2025 10:39
Narendra Modi
Photo Credit- X

PM Narendra Modi: बिहार की राजनीति इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां पर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। रैली सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची, जहां पर पीएम मोदी को अपशब्द कहे गए। इस मामले में मो. रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा में कांग्रेस के मंच से मो. रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द के थे। इस मामले में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

कौन है पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाला राजा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम रिजवी उर्फ राजा बताया जा रहा है। वह सिंघवारा के भापुरा गांव में रहता है। दरभंगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद BJP ने इसके खिलाफ आवाज उठाई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में NDA ने बनाई 98 नेताओं की मेगा टीम, वोट चोरी के आरोपों पर विरोधियों को ऐसे देगी जवाब

क्या है पूरा मामला?

पार्टी कार्यकर्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया कि पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि 1 सितंबर को पटना में राहुल गांधी की यात्रा नहीं होने देंगे।

इसके अलावा, इस मामले में बिहार के नीतीश कुमार का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह बेहद अशोभनीय है।’

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने पर बिहार में FIR, महिला आयोग भी सक्रिय, भड़के सीएम योगी

First published on: Aug 29, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.