नालंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने पहले लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, फिर उसके बाद पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवार के अनुसार, दंपत्ति बाइक से अपने परिचित से मिलकर घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने रास्ता रोककर पहले लूटपाट की और फिर पति को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने 50 हजार रुपये नकद और आभूषण भी लूट लिए।
ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पीटा
इस घटना के दौरान शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण जुट गए और एक बदमाश को पकड़कर जमकर पीटा, हालांकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर जब आंगारी थाना क्षेत्र में दबिश दी गई, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दूसरे आरोपी को भगाने में मदद की। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से पकड़े गए बदमाश को छुड़ाकर थाने ले गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण और थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पीड़ित के अनुसार, रविवार शाम वे अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और हथियार के बल पर 50,990 रुपये नकद व गले में पहनी हनुमान जी की मूर्ति लूट ली।
बदमाशों की हुई पहचान
पकड़े गए बदमाश की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी, निवासी शोभा बिगहा के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को PM मोदी का बिहार दौरा, पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ