---विज्ञापन---

Bihar: ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह; ऐसे हुआ पर्दफाश

Muzaffarpur Train Ticket Tampering Gang Exposed: मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी की और पटना से गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 2, 2024 19:00
Share :
Muzaffarpur Train Ticket Tampering Gang Exposed

Muzaffarpur Train Ticket Tampering Gang Exposed: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ट्रेन टिकट टेम्परिंग करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। यह गिरोह लोकल ट्रेन की टिकट को टेंपरिंग कर उसे लंबी दूरी की टिकट बनाते थे। फिर इसी टिकट को काउंटर पर खड़े भोले-भाले लोगों को बेच देते थे। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी की और पटना से गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से सैकड़ों मोहर, जाली टिकट और कई मोबाइल फोन बरामद हुए है।

थोड़ा अगल तरीके से काम करता था गिरोह

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के अपराध करने का तरीका थोड़ा अगल था। पहले गिरोह का एक सदस्य किसी भी व्यस्त रेलवे जंक्शन से पास के ही किसी दूसरे स्टेशन की लोकल टिकट खरीद लेता था। इसके बाद गिरोह का दूसरा सदस्य उस लोकल ट्रेन टिकट को लंबी दूरी के अंतर्राज्यीय ट्रेन टिकट में बदलता था। इसके बाद गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर खड़े लोगों को झासा देकर ये टिकट उन्हें बेच देते है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Paper Leak: CHO एग्जाम पेपर लीक कांड में ऑनलाइन सेंटरों पर रेड, अब परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा

ऐसे हुआ गिरोह का पर्दफाश

इस गिरोह के काले कारनामे का पर्दफाश तब हुआ जब एक यात्री ने अपने 2 महीने पहले खरीदी ट्रेन टिकट को वापस करने गया। तब उसे पता चला कि उसका टिकट टेंपरिंग किया हुआ है। इसके बाद उस यात्री ने मुजफ्फरपुर के थाने में केस दर्ज करवाया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए केस का अनुसंधान शुरू किया। अखिरकार 2 महीने के अथक प्रयास के बाद मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम को पटना के गोरिया टोली इलाके के होटल में गिरोह के 4 सदस्यों के ठिकाने के बारे में पता चला। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की और गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने दी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 02, 2024 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें