Muzaffarpur Crime Case : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने बच्ची के शव को ट्रॉली बैग में भरा और छत से घर के पीछे फेंक दिया। इस मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने सोमवार को प्रेमी के घर से आरोपी महिला को दबोच लिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कभी भी कुमाता नहीं हो सकती है। एक कलयुगी मां ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में स्थित रामबाग इलाके की है। महिला ने क्राइम पेट्रोल देखकर बेटी की हत्या करने की प्लानिंग बनाई। फिर उसने प्रेमी के लिए गला रेतकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। फिर वह रामपुरहरि थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने प्रेमी के पास चली गई।
यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख का ब्याज चुकाना पड़ा भारी तो कर दी जीतन सहनी की हत्या, आरोपी का बड़ा खुलासा
बंद सूटकेस में मिला बच्ची का शव
घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और बंद सूटकेस से बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची की पहचान मिष्टी के रूप में हुई, उसके पिता का नाम मनोज कुमार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस स्पेशल टीम बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला का मोबाइल रामपुरहरि इलाके में बंद हुआ था। पुलिस ने प्रेमी के घर से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरपुर एसपी ने किया खुलासा
मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि एक बंद सूटकेस के अंदर से मासूम बच्ची का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही मृतका की मां घर से फरार थी। आरोपी काजल को उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : पटना के हर्ष हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, डांडिया नाइट में हुए विवाद में पीट-पीटकर की थी हत्या
आरोपी महिला ने हत्या का खोला राज
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे फेसबुक से एक युवक से प्यार हुआ, लेकिन उसका प्रेमी बच्ची को अपनाने के लिए तैयार नहीं था। वह अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थी। बच्ची की वजह से जब उसका प्यार दूर होता नजर आया तो उसने बेटी को जान से मारने का फैसला किया। पति के दुकान जाने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया। घर के नीचे रहने वाले किराएदार डॉक्टर के पास चले गए थे और पूरा घर खाली था। काजल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। फिर उसने अपने ही घर में रखे गए सूटकेस में शव डाला और घर के पीछे फेंक दिया। वह घर से जेवर, कैश और आधार कार्ड लेकर प्रेमी के पास चली गई।