---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद हत्याकांड में बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन

Anant Singh Arrested: मोकामा से जदयू उम्मीदवार और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव की हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी और जिलाधिकारी पटना ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. अधिकारियों ने बताया कि वीडियो फुटेज और गवाहों के आधार पर अनंत सिंह की मौजूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 2, 2025 03:56
anant singh
अनंत सिंह। (फाइल फोटो)

Anant Singh Arrested: मोकामा से जदयू के उम्मीदवार, पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस अनंत सिंह को लेकर गुप्त स्थान पर ले गई.

एसएसपी पटना और जिलाधिकारी पटना ने इस पूरे मामले पर देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है और अनंत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अनंत सिंह की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गिरफ्तार कर ले जाते हुए देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

पटना एसएसपी ने बताया कि घटना से जुड़े जिस तरह के वीडियो फुटेज मिले हैं और उससे कई गवाह मिले हैं, उसके आधार पर यह माना गया कि उस समय अनंत सिंह वहां मौजूद थे और उनके सामने घटना घटी. इसी आधार पर उन्हें फिलहाल गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

---विज्ञापन---

एसएसपी ने यह भी खुलासा किया है कि इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. एसएसपी का कहना है कि यह घटना चिंता का विषय है, लेकिन हम किसी भी हालत में मोकामा में शांतिपूर्ण चुनाव कराएंगे. इसके लिए पूरे सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पटना के जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी हालत में चुनाव शांतिपूर्वक कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लगातार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ छापेमारी की जा रही है और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी सामाजिक तत्व हैं, उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा.

First published on: Nov 02, 2025 03:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.