अमिताभ कुमार ओझा, पटना
Bihar News: बिहार में फिर एक बार एएसआई पर हमला हुआ है। जिसमें उनकी मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, इसके बाद पटना रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार शाम मुंगेर के आईटीसी नंदलालपुर गांव की है। जहां पर डायल 112 पर विवाद की सूचना मिली थी। इसके बाद एएसआई संतोष अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे।
बताया जाता है की मुंगेर के मुफ्फसिल थाना में तैनात एएसआई संतोष कुमार शुक्रवार को डायल 112 पर तैनात थे। रात 8 बजे के करीब सूचना आई की नन्दलालपुर में रणवीर कुमार का परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है। इसकी सूचना मिलने पर एएसआई संतोष कुमार कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे। वही पर रणवीर कुमार के परिवार के लोगों ने संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। संतोष कुमार को मुंगेर मे निजी अस्पताल मे लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक थी काफी ब्लीडिंग हो रही थी।
सिर में 6-7 इंजरी थी
अस्पताल के डाक्टर अयूब आलम के अनुसार हेड में 6-7 इंजरी थी। जिसके कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। मुंगेर डीएसपी अभिषेक आनंद के अनुसार विवाद सुलझाकार जब लौट रहे थे एक पक्ष ने धारदार हथियार से एएसआई संतोष कुमार पर हमला कर दिया। उन्हें गंभीर स्थिति मे पटना भेजा गया। जहां पारस अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः बिहार में यू-टर्न लेगा मौसम? चंपारण, गोपालगंज बक्सर समेत कई जिलों में बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
अररिया में हुई थी मौत
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद के अनुसार नन्दलालपुर गांव में रणवीर कुमार के परिवार से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और जबकि परिवार के अन्य सदस्य फरार है। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने दुख जताया और एसपी से दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग की है। इससे पहले बुधवार की रात अररिया मे भी अपराधी को पकड़ने गए एएसआई राजीव रंजन पर हमला हुआ था जिसमे उसकी मौत हो गई थी। बिहार मे लगातार पुलिस कर्मियों पर हमले हो रहे हैं।
कहां हो रही है चूक
दरअसल दोनों ही घटनाओ मे यह देखने को मिला है की मोबाईल गाडी पर पूरी संख्या मे टीम मौजूद नहीं थीं। अररिया में भी कुख्यात को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम मे सिर्फ चार लोग थे जबकि बैक अप चाहिए था। वहीं मुंगेर में भी विवाद सुलझाने गए डायल 112 के एएसआई संतोष सिंह के साथ सिर्फ एक ड्राइवर और एक कांस्टेबल था।
ये भी पढ़ेंः बिहार के अररिया से बड़ी खबर! पुलिस पर हमले में ASI शहीद, गया था अपराधी को पकड़ने