Motihari News: उत्तर प्रदेश के इटावा में हाल में एक यादव पुरोहित को ब्राह्मणों द्वारा पूजा करवाने से रोके जाने की घटना के बाद देशभर में जातीय असमानता को लेकर बहस छिड़ गई है। इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नेपाल सीमा से सटे आदापुर प्रखंड के टिकुलिया गांव में ब्राह्मणों के प्रवेश पर सार्वजनिक रूप से रोक लगाने की कोशिश की गई है।
गांव में लगे पोस्टर और चेतावनी
गांव के मैन चौक-चौराहे और बिजली के पोल पर पोस्टर के अलावा पेंट से भी लिखा गया कि ‘इस गांव में ब्राह्मणों का पूजा-पाठ वर्जित है, उल्लंघन पर दंड मिलेगा।’ इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक खुद को इस अभियान का अगुवा बता रहा है।
तेजस्वी के बयान के बाद राजद का जात पात करना ही बिहार में महत्वपूर्ण काम है , यादव VR ब्राह्मण
मोतीहारी बिहार में जातीय हिंसा कभी हो सकती है , बिहार पुलिस मोन्न
@bihar_police @motihari_police कुछ करिए
@NitishKumar @VoiceOfBrahmins @BrahminComunity @VijayKrSinhaBih… pic.twitter.com/OB0kd5GFNx— Narendra Kumar Mishra (@narendrakumar4u) June 28, 2025
---विज्ञापन---
कौन है इस विवाद के पीछे?
इस पूरे मामले में मंदीप यादव नामक युवक सामने आया है, जो स्वयं को यूट्यूबर बताता है और अपने फेसबुक पेज तथा यूट्यूब चैनल पर लगातार वीडियो साझा कर रहा है। मंदीप ने पोस्ट में दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के इटावा में एक यादव पुरोहित के साथ हुए अपमान से व्यथित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने इसे ब्राह्मणवाद के खिलाफ सांस्कृतिक प्रतिकार बताया।
प्रशासन और राजनीतिक प्रतिक्रिया
अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि, बिहार सरकार में गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने इस घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को वेद और संस्कृति की गहरी जानकारी होती है। किसी भी जाति या वर्ग को पूजा-पाठ से रोकना गलत है। ऐसी हरकतें समाज को तोड़ने का काम करती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नियुक्ति पत्र नहीं, झूठे वादों की चिट्ठियां…’, प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला
यह भी उल्लेखनीय है कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रमोद सिन्हा विधायक हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
सामाजिक तनाव का संकेत
इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि जातीय असमानता और पुरोहित परंपरा को लेकर समाज में गहरी खाई बनी हुई है। उत्तर प्रदेश की घटना पर जवाबी प्रतिक्रिया में उठाया गया यह कदम न केवल सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से भी चुनौती बन सकता है।