---विज्ञापन---

बिहार

टैंकर पलटा तो तेल लूटने की मची होड़; बाल्टी-डिब्बा-बोतल लेकर आपस में भिड़े लोग, मूकदर्शक बनी पुलिस

बिहार के मोतिहारी जिले में सोयाबीन तेल भरा टैंकर रोड के किनारे खाई में पलट गया। इसके बाद लोगों के बीच तेल लूटने को लेकर होड़ मच गई।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 1, 2025 15:13
Motihari News

अरविन्द कुमार, मोतिहारी

बिहार के मोतिहारी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक सोयाबीन तेल भरा टैंकर रोड के किनारे खाई में पलट गया। खाई में गिरने की वजह से टैंकर से तेल का रिसाव शुरू हो गया, जिसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई। इसके बाद लोगों के बीच तेल लूटने की होड़ मच गई। टैंकर से तेल लूटने के लिए लोग अपने घर से बाल्टी, डब्बा और बोतल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।

---विज्ञापन---

टैंकर से तेल की लूट में जुटा पूरा गांव

यह घटना जिले के छपवा रक्सौल नेशनल हाईवे पर हुई है। जानकारी के अनुसार, छपरा से रक्सौल नेशनल हाईवे मार्ग में छपवा की ओर से रक्सौल की ओर जा रही टैंकर सामने से आ रहे टैंकर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में पलट गया। पलटने के बाद टैंकर में भरा सोयाबीन तेल का रिसाव शुरू हो गया। इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई। इसके बाद बाल्टी, गैलन, डब्बा, बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए। पूरा गांव टैंकर से तेल की लूट में जुट गया।

पुलिस की मौजूदगी में तेल की लूट

इस दौरान लोगों के बीच ज्यादा तेल लूटने को लेकर लड़ाई देखने को मिली। यह सारी घटना माजरा सुगौली थाना की मौजूदगी में हुई। पूरी घटना पूर्वी चंपारण जिले के छपवा-सुगौली नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास हुई है। जैसे ही सोयाबीन तेल भरा टैंकर पलटा, स्थानीय लोगों ने तेल लूटने के लिए भिड़ गए। पुलिस की मौजूदगी में तेल की लूट हो रही है। हालांकि टैंकर पलटने के बाद चालक और उपचालक सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, बिहार में इस माह से शुरू होगा नया कॉरिडोर

टैंकर ड्राइवर मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि वे कोलकाता बंदरगाह से नेपाल सोयाबीन की कच्ची तेल लेकर जा रहे थे, तभी सुगौली टोल प्लाजा के पास सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 01, 2025 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें