---विज्ञापन---

Bihar में 40 गाड़ियों वाली ‘बारात’ की पोल खुली तो उड़ गए लोगों के होश, जानें क्या था मामला?

Income Tax ED Raid: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में बारात की सजकर 40 गाड़ियों का काफिला जब एक चावल मिल परिसर तक जाकर रुका तो सनसनी फैल गई।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 7, 2024 12:16
Share :
raid news

Income Tax ED Raid: बिहार के पुर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में आमोदेई गांव के पास नेशनल हाईवे स्थित रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक राइस मिल पर बुधवार की शाम इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी हुई। छापेमारी करने आई इनकम टैक्स और ईडी ने गाड़ी भी बारात के रूप में सजा रखी थी और दूल्हे का नाम गाड़ी के पोस्टर पर अभिनाश संग नेहा छपा हुआ था।

वहीं, चावल मिल का दरवाजा नहीं खोला जा रहा था, जिसको लेकर एसएसबी के जवानों में गेट के पास तैनात प्राइवेट कांस्टेबल से झड़प भी हुई। फिर दरवाजा खोल इनकम टैक्स और ईडी ने राइस मिल के अंदर दाखिल हुए। राइस मिल के दफ्तर से लेकर मिल की हर जगह पर छापा मारा।

---विज्ञापन---

वहीं, छापेमारी के समय कोई ED या IT पदाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर और मौजूद लोगों में चर्चा थी कि टैक्स चोरी मामले को लेकर छापेमारी की गई है।

कब हुई थी मिल की स्थापना

आपको बता दें, मिल की स्थापना 2016 में हुई थी, जिसके बाद मिल मालिकों के दिन दोगुना रात चौगुना की वजह से पूरा इलाका हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स के मामले को लेकर नाटकीय ढंग से छापेमारी हुई, जिसके बाद भारी IT टैक्स का खुलासा हो सकता है।

---विज्ञापन---

हालांकि, रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रामेश्वर गुप्ता के पिता पूर्व रक्सौल में गुप्ता डीजल्स नामक छोटा सी दुकान के साथ रिलायंस टेलीकॉम का काम करते थे। इसके बाद में रिपुराज ने 2016 में राइस मिल की स्थापना की, जिसके बाद थोड़े ही समय में राइस मिल में हाफ और फूल बॉयल के साथ महंगे चावल का उत्पादन शुरू कर देश-विदेश में सप्लाई शुरू हुई।

ये भी पढ़ें-  Bihar Metro: गया में चलेगी पहली मेट्रो, 22 KM का प्रस्ताव, IIM से सन सिटी तक बनेंगे 18 स्टेशन

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 07, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें