---विज्ञापन---

बिहार

Motihari News: ऑन ड्यूटी रील बनाने पर महिला दारोगा सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन

Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण में तैनात महिला दरोगा को वर्दी में रील्स बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे। डीजीपी के आदेशों के बावजूद ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाती रहीं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 27, 2025 18:31
Motihari News
Motihari News

Motihari News: आजकल युवाओं पर रील्स बनाने का जुनून ऐसा है कि पूर्वी चंपारण जिले के एक थाना में पोस्टेड महिला दारोगा ने ड्यूटी के दौरान भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। महिला की ये रील्स जिले में खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, बिहार में पुलिस वर्दी पहनकर गानों पर रील्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया है कि वर्दी पहनकर कोई भी वीडियो या रील्स कोई पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी बनाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन पुलिस मुख्यालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मोतिहारी की एक महिला दारोगा का वर्दी में रील्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महिला दारोगा ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं। चाहे ऑन ड्यूटी वो काम के लिए गई हों या फिर बैंक के इंस्पेक्शन में गई हों। सबसे बड़ी बात है कि ये महिला दारोगा की वर्दी में सरकारी गाड़ी में बिना रोक-टोक के रील्स बनाने में व्यस्त रहती हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर रहती थी ऐक्टिव

महिला दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में तैनात हैं और रील्स बनाने का इतना शौक है कि आए दिन पुलिस यूनिफॉर्म में कई सारे रील्स बनाती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं। बता दें, इस वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग के अनुशासन और सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। अधिकारियों का मानना है कि वर्दी में इस तरह के वीडियो पुलिस की छवि को धूमिल कर सकते हैं। इससे जनता में गलत संदेश जाता है।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या वर्दी में रील्स बनाना पूरी तरह मनाही है और इस पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है। ऐसा करने पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाती है। फिलहाल मामला संज्ञान में है और तत्काल महिला दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘500 में सिलेंडर, फ्री बस पास और हर महीने पैसे’, बिहार की महिलाओं के लिए अलका लांबा का बड़ा ऐलान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 27, 2025 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें