---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार में महाजंगलराज’, तेजस्वी ने NDA के ‘जंगलराज’ वाले आरोप पर किया पलटवार

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में बिहार में हुई हाल की बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार पर फिर एक बार सवाल उठाया है। हालांकि, इससे पहले भी तेजस्वी क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार की एनडीए सरकार को घेरते रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 22, 2025 14:26
tejashwi yadav
राजेडी नेता तेजस्वी यादव।

बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल को ‘जंगलराज’ बताकर भाजपा और जेडीयू लालू प्रसाद की पार्टी को घेर रही है, तो वहीं अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार के कार्यकाल को ‘महाजंगलराज’ बताकर निशाना साधा है। साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर हम लगातार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बिहार के हर जिले में अपराध की घटनाओं का डाटा लेकर हम सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

क्या कहा तेजस्वी यादव ने?

बिहार में आपराधिक घटनाओं की बुलेटिन जारी करने वाले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर हमला बोला। मंगलवार (22 अप्रैल) को उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कई घटनाओं का जिक्र किया और लिखा, ‘बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज। कितनी हत्याओं की जानकारी दें? यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही है। बिहार में विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। पुलिस शराबबंदी के नाम पर उगाही में लीन है।’

---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं का किया जिक्र

  • बेगूसराय में दो युवकों की हत्या।
  • सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या।
  • नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मार हत्या।
  • मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी।
  • पटना में जेडीयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी।
  • नालंदा में दो महिलाओं की हत्या।
  • पटना में बस ड्राइवर की गोली मार हत्या।

नीतीश सरकार पर बोला हमला

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में खुखदेव ठाकुर की हत्या को लेकर बीजेपी-एनडीए पर हमला किया था। पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में सुखदेव ठाकुर ने तिलक में नाई का काम करने से मना किया तो उनके सीने में पांच गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई। जाति बनाने वाले दुष्टों ने खुद के द्वारा नाई का काम करने का प्रावधान क्यों नहीं किया? जाति बनाने वालों को मैला साफ करने में शर्म क्यों आती है? ऐसी ही निकृष्ट व ओछी सोच-विचार के दुष्ट लोग खुद को जन्मजात सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, लेकिन इनके कर्म बहुत ही तुच्छ और नीच हैं। ऐसे तुच्छ लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।

‘अपराधियों की जाति बताने की आपकी हिम्मत और औकात है?’

उन्होंने आगे लिखा, ‘बिहार के दो बड़बोले और बदजबान उपमुख्यमंत्री सबसे पहले अपराधियों की जाति पता करेंगे और फिर बिल में मुंडी घुसा जुबान पर ताला जड़ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को चुनौती देते हुए पूछ रहा हूं- क्या इन अपराधियों की जाति बताने की आपकी हिम्मत और औकात है? या केवल दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों और अल्पसंख्यकों की ही जाति बताने की संघी विशेषज्ञता हासिल है? BJP-NDA के लोग बताए क्या बिहार में नाई जाति में जन्म लेना अपराध है?

 

 

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 22, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें