Bihar Crime News (दिलीप दुबे): बगहा में एक एसएसबी जवान को सूनसान इलाके में खड़े शख्स को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। पीछे बैठे शख्स ने मौका पर जवान के गर्दन में कैंची से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जब तक वह बाइक से गिर नहीं गया, वह हमले करता रहा। आखिरकार उसने बाइक लूट ली और फरार हो गया। जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच में पुलिस जुटी है।
अंतिम संस्कार में शामिल होने निकला था जवान
यह पूरा मामला बगहा जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है। शनिवार की शाम रामनगर मठिया मुख्य सड़क के हरपुर गांव के पास अज्ञात अपराधी ने एक एसएसबी जवान को जख्मी कर दिया और उसकी बाइक छीन लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस हमले में बेहोश पड़े एसएसबी जवान को स्थानीय लोगों ने मठिया गांव पहुंचा और प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं, घायल जवान की पहचान मटीयरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोइठही निवासी रामजी महतो के 25 वर्षीय पुत्र जयहिन्द कुमार के रूप में हुई है।
बेहोश होने के बाद लूटकर फरार आरोपी
घायल एसएसबी जवान ने बताया कि वह किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल के 12 नंबर बटालियन में तैनात है। वह छुट्टी पर अपने घर आया था। वह अपने गांव से गोबर्धना क्षेत्र के एक गांव में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में एक अज्ञात युवक बाइक रूकवाकर बैठने का अनुरोध किया। रामजी ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही हरपुर और मठिया गांव के बीच पहुंचा तो अचानक एक छोटी सी कैची से सिर और गर्दन पर हमला कर दिया, जिसके बाद बेहोश होकर गिर गया।
घायल जवान ने यह भी बताया कि बेहोश होने के बाद अज्ञात युवक ने बाइक, पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया। रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि पीड़ित जवान की ओर से अभी आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: पटना की दबंग लड़की का VIDEO, शॉर्ट्स पहन आधी रात चलती बाइक पर दोनों हाथों से लहराया पिस्टल