---विज्ञापन---

बिहार

मायावती की पार्टी को बिहार में तगड़ा झटका, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद और पार्टी से इस्तीफा

BSP Bihar President Anil Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में करारी हार झेलने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बिहार में एक और तगड़ा सियासी झटका लगा है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Author Written By: Vijay Jain Updated: Nov 28, 2025 18:17
Mayawati MDA counter Akhilesh Yadav PDA

BSP Bihar President Anil Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक बड़ा सियासी झटका लगा है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. उनके इस अचानक फैसले से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और पार्टी संगठन में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

इस्तीफा पत्र पर क्या लिखा अनिल कुमार ने

बिहार में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ का पता देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को संबोधित करते हुए इस्तीफा पत्र लिखा है. इस्तीफे के विषय में निजी कारणों से पार्टी से त्यागपत्र लिखा है. इस्तीफे में अनिल कुमार ने आगे लिखा कि आदरणीय बहन जी, सविनय निवेदन है कि वह बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ अपरिहार्य निजी कारणों के चलते वह पार्टी के कार्यों में पूरा समय और योगदान देने के लिए असमर्थ हैं. इसलिए वह अपनी स्वेच्छा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और बिहार प्रदेश प्रभारी के पद से त्यागपत्र दे रहे हैं. उनके कार्यकाल के दौरान मिले स्नेह और मार्गदर्शन के लिए वह आप सभी का धन्यावाद करते हैं. कृपया उनका त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में हार के 13 दिन बाद एयरपोर्ट पर दिखे तेजस्वी, दिल्ली में बुलाई गई कांग्रेस की समीक्षा बैठक

हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया होगा इस्तीफा!

सूत्र बताते हैं कि बिहार में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के इस्तीफे की वजह बिहार में उनके नेतृत्व में हुई पार्टी की करारी हार होगी. अनिल कुमार ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया होगा. गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार में 243 सीटों में से 192 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन 191 सीटों के उनके प्रत्याशी हार गए. बसपा केवल रामगढ़ सीट जीतकर मायावती की लाज बचाने में कामयाब रही. रामगढ़ सीट भी बसपा ने महज 30 वोटों के अंतर से जीती थी. बीएसपी के सतीश कुमार को 72,689 वोट मिले. वहीं बीजेपी के अशोक कुमार को 72,659 वोट मिले. ऐसे में सतीश ने 30 वोटों से जीत हासिल की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद NDA को झटका, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से कई नेताओं का इस्तीफा

First published on: Nov 28, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.