---विज्ञापन---

बिहार

मायावती ने आकाश आनंद को एक और बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी बसपा

बिहार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने अकेले ही लड़ने का ऐलान किया है। बिहार चुनाव के प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी आकाश आनंद को दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Sep 1, 2025 14:45

बिहार विधानसभा चुनाव में मायावती ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बिहार चुनाव के प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को दी गई है। उनकी मदद के लिए राज्यसभा सांसद राम जी गौतम के साथ बिहार की प्रदेश इकाई को भी लगाया गया है। पार्टी अगले महीने से बिहार में चुनावी यात्राओं और जनसभाओं का कार्यक्रम करेगी।

यह सभी कार्यक्रम आकाश आनंद की निगरानी में होंगे, जिसको लेकर के खुद मायावती समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करेंगे। इसके अलावा पार्टी प्रत्याशियों के चयन और तैयारी को लेकर के भी आकाश आनंद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

---विज्ञापन---

बिहार में पूरे दमखम के साथ उतरेगी BSP

मायावती ने खुद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिन तक लगातार बैठक की है। इस बार साफ है कि बहुजन समाज पार्टी बिहार में पूरे दमखम के साथ उतरने जा रही है।

कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे- आकाश आनंद

बता दें, इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दोबारा पार्टी में शामिल करने के बाद बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने आकाश आनंद को संगठन में चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद आनंद ने बताया कि पूरी कड़ी मेहनत से कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी लगन से काम करूंगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, प्रशांत भूषण ने दलील में चुनाव आयोग पर उठाया सवाल

First published on: Sep 01, 2025 01:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.