---विज्ञापन---

बिहार में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर को झटका, कई नेताओं ने बदला पाला

Bihar News : बिहार में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर की पार्टी छोड़कर कई नेता JDU में शामिल हो गए हैं। इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 25, 2025 14:49
Share :

Bihar News : बिहार में इसी साल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव की पार्टी छोड़कर कई नेता नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी बदलने के बाद नेताओं के सुर भी बदल गए हैं। जदयू में शामिल होने वाले नेताओं ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है।

शनिवार को राजद और जन सुराज पार्टी छोड़ कर कई लोगों ने जेडीयू का दामन थामा है। जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ पार्टी के महासचिव मनीष वर्मा, श्याम रजक के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है।

---विज्ञापन---

‘माई बहिन मान योजना’ कहकर तेजस्वी पर तंज

इस दौरान राजद और जन सुराज छोड़कर जेडीयू में आए नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है और अपने पुराने नेताओं की नीतियों पर सवाल खड़ा किया है। इस दौरान पार्टी के महासचिव श्याम रजक ने तेजस्वी यादव के ‘माई बहिन मान योजना’ पर तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ का मतलब है माई MLC, बहन सांसद। इससे जायदा कुछ नहीं है, ये सिर्फ छलावा है।

यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार की साइकिल और पोशाक योजना साक्षरता अभियान में मील का पत्थर साबित

‘JDU में स्वागत है’

वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका JDU में स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति सिर्फ बिहार का विकास और बिहार के लोगों का विकास करना है। जो भी लोग पार्टी में आएंगे, उनका स्वागत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी को सम्मानजनक काम देते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 25, 2025 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें