---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025:’BJP जो आदेश देगी, उसे मैं मानूंगी’, चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोलीं मैथिली ठाकुर?

Maithili thakur First statement after join BJP: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जो भी पार्टी उसे आदेश देगी, वो उसका पालन करेंगी. उन्हें दरभंगा के अलीनगर से टिकट मिल सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 14, 2025 19:56
Maithili thakur First statement

Maithili thakur First statement after join BJP: मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जब प्रधानसमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी तो सभी ने अटकलें लगाई थी कि भाजपा उन्हें पहली सूची में टिकट दे सकती है. भाजपा की 71 उम्मीदवारों की सूची में मैथिली ठाकुर का नाम नहीं था तो चर्चाएं शुरू हुईं, इससे पहले कि चर्चाएं बढ़ती, मैथिली ठाकुर को लेकर खबर आ गई कि वो भाजपा में शामिल होंगी. भाजपा में शामिल होते ही मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह राजनेता बनने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हुई हैं.

पीएम मोदी और सीएम मोदी की तारीफों के पुल

मैथिली ठाकुर ने मीडिया के बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना आदर्श बताया और भाजपा में शामिल होने के लिए उनके नेतृत्व को अपनी प्रेरणा बताया. एएनआई से बात करते हुए, भाजपा में शामिल हुईं नवनियुक्त नेता मैथिली ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरणा लेते हुए उनका समर्थन करने के मकसद से वह पार्टी में शामिल हुई हैं. मैथिली आगे कहती हैं कि किसी राजनीतिक दल में शामिल होने से आप राजनेता बन जाते हैं. वह राजनीति में समाजसेवा के लिए आई हैं.

मैं मिथिला की बेटी हूं ; मेरी आत्मा मिथिला में बसती है

मैं मिथिला की बेटी हूं ; मेरी आत्मा मिथिला में बसती है, इन शब्दों के साथ मैथिली ठाकुर ने अपने दिल की बात स्पष्ट कर दी. थिला की बेटी हूं ; मेरी आत्मा मिथिला में बसती है .”यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी, ठाकुर ने कहा कि वह पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगी. लोक गायिका ने कहा, “पार्टी को पता चल जाएगा कि उनके मन में मेरे लिए क्या है; मैं यहां सिर्फ उनका समर्थन करने आई हूं. पार्टी जो भी आदेश देगी, मैं वही करूंगी.” सूत्र बताते हैं कि ठाकुर के दरभंगा के अलीनगर से आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 14, 2025 07:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.