---विज्ञापन---

बिहार

राबड़ी देवी से ईडी ने 4 घंटे में पूछे कौन-कौन से सवाल? लैंड फॉर जॉब मामले में ताजा अपडेट

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की है। ईडी ने 4 घंटे तक उनसे कई सवाल पूछे। इस मामले में ईडी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ कर सकती है। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 18, 2025 16:03
Rabri Devi

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री करवाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मंगलवार को 4 घंटे तक पूछताछ की। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से इस दौरान अधिकारियों ने मामले से जुड़े अहम सवाल किए। 4 घंटे की पूछताछ के बाद राबड़ी देवी ईडी दफ्तर से अपने घर रवाना हो गई हैं। वहीं, उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से अभी पूछताछ चल रही है।

ईडी ऑफिस में किया लंच

इस मामले में ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को समन भेजकर पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था। मंगलवार को दोनों ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई। मामले में ईडी कल लालू प्रसाद यादव को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी करीब साढ़े 10 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां 11 बजे ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। 4 घंटे की पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को लंच ब्रेक भी दिया गया। फिलहाल राबड़ी ईडी दफ्तर से घर रवाना हो गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘महाराष्ट्र को अगला मणिपुर…’, नागपुर हिंसा पर भड़के आदित्य ठाकरे ने BJP से पूछे ये सवाल

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पूर्व सीएम से पूछा कि उनके नाम से जो जमीन खरीदी गई है, वह उन्होंने कैसे अर्जित की? इसके अलावा जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, वे उनको कैसे जानती हैं? वे उन लोगों से पहली बार कब और कहां मिलीं, क्या आपने उन लोगों को नौकरी दिलवाने के लिए पैरवी की? आपके बेटे ने राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मकान खरीदा है, क्या आपको उसके बारे में पता है? ऐसे कई सवाल ईडी ने राबड़ी से पूछे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘घरों को निशाना बनाया, आगजनी, पत्थरबाजी की…’, नागपुर हिंसा पर क्या कुछ बोले एकनाथ शिंदे?

और कौन-कौन से सवाल पूछे गए

  • आपके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में बंगला कैसे खरीदा?
  • सगुना मोड़ पर जो अपार्टमेंट बनाया गया है, उसकी जमीन कैसे खरीदी गई?
  • जमीन की खरीद के लिए पैसे कहां से आए?
  • निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था?
  • आपके नाम से जमीन कैसे अर्जित की गई है?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 18, 2025 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें