---विज्ञापन---

बिहार

वक्फ संशोधन बिल पर लालू यादव की पार्टी का अगला स्टैंड क्या? आरजेडी सांसद मनोज झा ने बताया

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। राज्य में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत तेज है। चुनाव से पहले विपक्ष इस मुद्दे को तूल दे रहा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 6, 2025 14:08
Manoj Jha
Manoj Jha

संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया। इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा गया, जहां इसे मंजूरी मिल गई। अब यह वक्फ संशोधन कानून बन गया। ये एक्ट देश में कब से लागू होगा? इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। हालांकि, विपक्ष वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राजद का अगला स्डैंट क्या रहेगा? इसे लेकर सांसद मनोज झा ने बयान दिया है।

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से सांसद मनोज झा ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद की पिटिशन का पहला बैच सोमवार को अपलोड किया जाएगा। उसके बाद हमारे कई सहयोगी संगठन भी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Video: वक्फ का समर्थन क्या नीतीश को पड़ेगा भारी? JDU से किनारा करेंगे बिहार के मुसलमान!

उम्मीद है कि SC लोगों की निराशा को दूर करेगा : मनोज झा

उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के मूल चरित्र में संविधान का उल्लंघन है। यह सौहार्द को खत्म करने की साजिश है। अगर संविधान और सौहार्द खत्म हो जाएगा तो बचा क्या? शून्य। हमें यकीन है कि हमेशा की तरह सुप्रीम कोर्ट लोगों में जो निराशा और निराशा की भावना है, उसे दूर करेगा।

क्या वक्फ संशोधन बिल के पास होने से बिहार चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

लोकशक्ति सबसे बड़ी शक्ति है : राजद सांसद

मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी देना प्रक्रिया का हिस्सा है। हम वो कर रहे हैं, जो हमारा अधिकार है। क्या हम भूल गए कृषि विधेयक? संसद से पास हो गए थे, बहस भी ढंग से नहीं हुई थी, हम हाथ जोड़कर कहते रहे- इस बिल के चरित्र को बदलिए, लेकिन क्या हुआ? सरकार को फर्म बिल वापस लेना पड़ा। दबाव कई तरह का होता है। जंग दबाव सबसे बड़ा दबाव होता और लोकशक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है।

यह भी पढे़ं : ‘80% आरक्षण देने के लिए बिल लेकर आइए, मैं समर्थन करूंगा’, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले संजय सिंह

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 06, 2025 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें