संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया। इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा गया, जहां इसे मंजूरी मिल गई। अब यह वक्फ संशोधन कानून बन गया। ये एक्ट देश में कब से लागू होगा? इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। हालांकि, विपक्ष वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राजद का अगला स्डैंट क्या रहेगा? इसे लेकर सांसद मनोज झा ने बयान दिया है।
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से सांसद मनोज झा ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद की पिटिशन का पहला बैच सोमवार को अपलोड किया जाएगा। उसके बाद हमारे कई सहयोगी संगठन भी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।
यह भी पढे़ं : Video: वक्फ का समर्थन क्या नीतीश को पड़ेगा भारी? JDU से किनारा करेंगे बिहार के मुसलमान!
#WATCH | Patna, Bihar: Rashtriya Janata Dal (RJD) to challenge the Waqf Amendment Bill in the Supreme Court
---विज्ञापन---RJD MP Manoj Jha says, “The first batch of petitions from Rashtriya Janata Dal will be uploaded tomorrow and after that, many of our affiliated organizations are going… pic.twitter.com/V8QIRNcXUQ
— ANI (@ANI) April 6, 2025
उम्मीद है कि SC लोगों की निराशा को दूर करेगा : मनोज झा
उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के मूल चरित्र में संविधान का उल्लंघन है। यह सौहार्द को खत्म करने की साजिश है। अगर संविधान और सौहार्द खत्म हो जाएगा तो बचा क्या? शून्य। हमें यकीन है कि हमेशा की तरह सुप्रीम कोर्ट लोगों में जो निराशा और निराशा की भावना है, उसे दूर करेगा।
लोकशक्ति सबसे बड़ी शक्ति है : राजद सांसद
मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी देना प्रक्रिया का हिस्सा है। हम वो कर रहे हैं, जो हमारा अधिकार है। क्या हम भूल गए कृषि विधेयक? संसद से पास हो गए थे, बहस भी ढंग से नहीं हुई थी, हम हाथ जोड़कर कहते रहे- इस बिल के चरित्र को बदलिए, लेकिन क्या हुआ? सरकार को फर्म बिल वापस लेना पड़ा। दबाव कई तरह का होता है। जंग दबाव सबसे बड़ा दबाव होता और लोकशक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है।
यह भी पढे़ं : ‘80% आरक्षण देने के लिए बिल लेकर आइए, मैं समर्थन करूंगा’, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले संजय सिंह