---विज्ञापन---

Parliament New Building: लालू यादव की पार्टी RJD ने ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना, भाजपा ने किया पलटवार

Parliament New Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का आज उद्घाटन कर दिया। नए संसद भवन के उद्घाटन के चंद मिनट बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक ट्वीट करते हुए नए संसद भवन के डिजाइन की तुलना ताबूत से कर दी। RJD ने ट्विटर पर एक ताबूत की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 6, 2023 13:43
Share :
rjd tweet, taboot tweet, parliament new building, new parliament compared with cofin, rjd shared taboot photo

Parliament New Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का आज उद्घाटन कर दिया। नए संसद भवन के उद्घाटन के चंद मिनट बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक ट्वीट करते हुए नए संसद भवन के डिजाइन की तुलना ताबूत से कर दी। RJD ने ट्विटर पर एक ताबूत की तस्वीर शेयर की और पूछा ‘यह क्या है? RJD के इस ट्वीट के बाद भाजपा ने पलटवार किया है।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए जिन्होंने नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की है। वहीं, राजद नेता शक्ति यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लोकतंत्र को दफन कर दिया है। ताबूत को पोस्ट किया गया है क्योंकि मोदी ने लोकतंत्र की मौत सुनिश्चित की है। बता दें कि राजद उन दलों में शामिल है जिसने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Wrestler’s March to New Parliament: पहलवानों के ऐलान और खापों के समर्थन पर पुलिस अलर्ट; सिंधु-टीकरी और यूपी बॉर्डर सील

असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजद संसद को ताबूत क्यों कह रही है?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बेहतर होता अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करते। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन की हमें जरूरत थी और इस मुद्दे को मैंने ऑल पार्टी मीटिंग में उठाया था। उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था। नए संसद भवन के डिजाइन की तुलना ताबूत से करने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वे (राजद) संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है?

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने श्रमिकों को किया सम्मानित

इससे पहले आज पीएम मोदी ने नए भवन के निर्माण में शामिल कुछ श्रमिकों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी सौंपे। आज सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला के साथ पूजा पर बैठे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने नए लोकसभा कक्ष में पवित्र ‘सेंगोल’ स्थापित किया और विधिवत तरीके से नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

समारोह के दौरान पीएम मोदी ने ‘सेंगोल’ के सामने सम्मान के रूप में दंडवत प्रणाम किया। बता दें कि नए संसद भवन में 1272 सांसदों (लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384) के बैठने की व्यवस्था है। संसद के वर्तमान भवन में लोक सभा में 543 तथा राज्य सभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान है। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन को डिजाइन किया गया है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैंबर में होगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 28, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें