---विज्ञापन---

बिहार

‘मकान’ नहीं, महल में रहेंगे लालू यादव और राबड़ी देवी, जानिए कहां होगा बिहार के पूर्व सीएम का निजी आवास?

Lalu Yadav and Rabri Devi new house pictures video viral: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अब सरकारी आवास में नहीं रहेंगे. उनके नए बंगले की तस्वीरें-वीडियो सामने आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राजद इन आरोपों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए खारिज कर रहा है. पढ़ें, पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Dec 1, 2025 17:37
lalu prasad yadav

Lalu Yadav and Rabri Devi new house pictures video viral: पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अब सरकारी आवास में नहीं रहेंगे. दोनों नेता जल्द ही पटना के महुआ बाग स्थित अपने निजी आलिशान आवास में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं. राजद सूत्रों के अनुसार महुआ बाग में स्थित इस विशाल परिसर को भविष्य में पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों के केंद्रीय स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.

बताया जाता है कि निर्माणाधीन बंगले का जायजा लेने स्वयं लालू प्रसाद कई बार स्थल निरीक्षण कर चुके हैं. परिसर को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य, सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जा सके. बंगला कालोनियल शैली में निर्मित हो रहा है, जिसमें एक मास्टर बेडरूम के अलावा नौ बड़े कमरों, विस्तृत रिसेप्शन क्षेत्र, बैठक कक्ष, बहु-वाहन पार्किंग और कर्मचारियों के लिए अलग आवासीय व्यवस्था की सुविधा शामिल है. चारों ओर हरियाली से घिरा परिसर शांत वातावरण और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

अभी सरकारी आवास में रह रहे हैं लालू राबड़ी

वर्तमान में लालू–राबड़ी 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं. यह आवास राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आवंटित था, किंतु 2019 में हाई कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी. नई सरकार ने राबड़ी देवी को 39, हार्डिंग रोड स्थित बंगले में स्थानांतरित होने का निर्देश दिया है, जो मंत्रियों को मिलने वाला दूसरा सबसे बड़ा सरकारी आवास है.

यह भी पढ़ें: लालू यादव के बंगले पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, मंत्री गिरिराज सिंह बोले- नींव संदिग्ध मिली जो जांच तय

---विज्ञापन---

सरकार से मांग सकते हैं अतिरिक्त समय

सूत्रों के अनुसार लालू परिवार 10, सर्कुलर रोड से लंबे समय से जुड़ी राजद की राजनीतिक पहचान को भविष्य में किसी प्रकार की अनिश्चितता से बचाकर स्थायी रूप से महुआ बाग में स्थानांतरित करना चाहता है. इसीलिए निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जा रहा है. माना जा रहा है कि निर्माण पूर्ण होने तक राबड़ी देवी पुराने आवास में रहने के लिए सरकार से अतिरिक्त समय मांग सकती हैं. यदि प्रशासनिक स्तर पर बाधा उत्पन्न हुई तो अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा.

बंगले की तस्वीरें आने से राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

उधर, बंगले की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि महुआ बाग में बन रहे इस आलीशान आवास की जांच होनी चाहिए, और यह स्पष्ट होना चाहिए कि इसमें “कहीं घोटाले का पैसा तो नहीं लगा.” वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि यह बंगला “लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार की कृति” है और उनकी राजनीतिक यात्रा के ‘काले अध्याय’ को दर्शाता है. राजद इन आरोपों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए खारिज कर रहा है. इधर, नोटिस जारी होने के बाद महुआ बाग स्थित बंगले के निर्माण कार्य में अब और भी तेज़ी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में यही परिसर लालू–राबड़ी और राजद की राजनीति का मुख्य केंद्र बनकर उभरेगा.

यह भी पढ़ें: ‘ड्रामा नहीं डिलीवरी, नारा नहीं नीति चलेगी…, संसद सत्र से पहले PM मोदी के विपक्ष को 5 बड़े संदेश

First published on: Dec 01, 2025 03:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.