---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में होंगे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’, खेल विभाग का दावा- बनेंगे दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए टना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जिसका उद्घाटन खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर ने किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 25, 2025 09:01
'Khelo India Youth Games 2025' in Bihar

बिहार की नीतीश कुमार सरकार प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही है। इसी के बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 आयोजित किया जा रहा है। बिहार के पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय और भागलपुर में 4 मई से 15 मई तक खेलो का आयोजन होगा। इसके बाद दिल्ली में खेलों का फाइनल मैच होगा। सभी जगहों पर खेल का आयोजन हो इसके लिए पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर ने इस सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औपचारिक उद्घाटन किया है।

---विज्ञापन---

मौजूद रहे ये लोग

इस दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक और कमांड सेंटर के मुख्य समन्वयक डॉ. संजय सिन्हा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्र नाथ चौधरी, सलाहकार डॉ. सुधांशु शेखर रॉय, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार और कई लोग भी उपस्थित रहे।

बिहार के लिए खुशी और गर्व की बात

रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक बहुत बड़ा आयोजन है और पहली बार बिहार को इसकी मेजबानी मिलना बहुत खुशी और गर्व की बात है। मगर इसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना भी हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके आयोजन में सरकार के कई विभाग,कई एजेंसियां ,खेल संघ तथा तकनीकी एक्सपर्ट सम्मिलित होते हैं और सबके साथ तालमेल बैठा कर ही आयोजन को सफल बनाया जा सकता है । इसी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल और कमांड सेंटर बनाया गया है जो आज से 17 तारीख तक चौबीस घंटे काम करेगा। सभी विभाग के नोडल अधिकारी, सभी राज्यों के स्टेट लाईजिनिंग ऑफिसर, हजार से ज्यादा वालंटियर की जरूरत पड़ेगी उनके संयोजक,मीडिया, बिजली, ट्रांसपोर्ट ,मेडिकल, आवासन, भोजन आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूरी मॉनिटरिंग इसी कमांड सेंटर से होगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 13 जिलों में तापमान  40 डिग्री के पार; कैसा होगा अगले 5 दिनों का मौसम, IMD का ताजा अपडेट

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेकर खेल विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी यहां किसी भी जानकारी और जरूरत के लिए उपलब्ध रहेंगे ताकि खेल और आयोजन के सुचारु और सफल संचालन में किसी तरह की कमी ना रह पाए।

बनेंगे दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

आगे उन्होंने बताया कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं एक तो इस उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवायी जा रही है जिसका काम आज से शुरू हो गया है तथा 100 महिलाएं इसे बनाने में लगी हैं जिसे 4 मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और दूसरा रिकार्ड उद्घाटन समारोह में 400 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति है। अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा प्रस्तुति का ही वर्ल्ड रिकार्ड है। गिनिज बुक के अधिकारी इसके लिए बिहार आयेंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 25, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें