---विज्ञापन---

बिहार

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों में झड़प, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

कटिहार में नित्यानंद राय के भांजे विकल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में मंत्री के दोनों भांजों के बीच गोलीबारी हुई। जिसमें विकल की जान चली गई, जबकि दूसरा जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 20, 2025 12:10
Nityanand Rai nephew shot dead
Minister Nityanand Rai

बिहार के कटिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना नवगछिया के जगतपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय के 2 भांजों जयजीत यादव और विकल यादव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में विकल यादव की मौत हो गई। जबकि जयजीत यादव गंभीर घायल हो गए। गोलीबारी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बहन को भी गोली लगी है।

मामूली विवाद के बाद हुई गोलीबारी

मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीनकर हमलावर भाई को गोली मार दी। इसके बाद दोनों घायलों को भागलपुर स्थित डाॅ. एनके यादव के नर्सिंग होम लाया गया। वहां पर डाॅक्टरों ने विकल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत गंभीर है। घटना में उनकी बहन को भी गोली लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘टाइगर अभी जिंदा है…’, ईडी की पूछताछ पर आरजेडी का पोस्टर, बीजेपी पर साधा निशाना

मां का नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलने पर परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विकल यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भागलपुर हाॅस्पिटल भेजा है। परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों में पानी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। इस दौरान बीच-बचाव करने आई मां के हाथ में भी गोली लगी है। उनका इलाज भी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आयोजित हो रहा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी एक्सपो, बिहार भी ले रहा हिस्सा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 20, 2025 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें