बिहार के कटिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना नवगछिया के जगतपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय के 2 भांजों जयजीत यादव और विकल यादव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में विकल यादव की मौत हो गई। जबकि जयजीत यादव गंभीर घायल हो गए। गोलीबारी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बहन को भी गोली लगी है।
मामूली विवाद के बाद हुई गोलीबारी
मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीनकर हमलावर भाई को गोली मार दी। इसके बाद दोनों घायलों को भागलपुर स्थित डाॅ. एनके यादव के नर्सिंग होम लाया गया। वहां पर डाॅक्टरों ने विकल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत गंभीर है। घटना में उनकी बहन को भी गोली लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः ‘टाइगर अभी जिंदा है…’, ईडी की पूछताछ पर आरजेडी का पोस्टर, बीजेपी पर साधा निशाना
मां का नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलने पर परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विकल यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भागलपुर हाॅस्पिटल भेजा है। परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों में पानी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। इस दौरान बीच-बचाव करने आई मां के हाथ में भी गोली लगी है। उनका इलाज भी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आयोजित हो रहा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी एक्सपो, बिहार भी ले रहा हिस्सा