Kaliyugi Mother Murderer Her Own Children: बिहार के सीतामढ़ी से मां की ममता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलियुगी मां अपने ही जिगर के टुकड़ों की हत्यारिन बन गई। बिहार की इस मां ने उस कहावत को भी झूठा साबित कर दिया जिसमें कहा गया है कि ‘पूत भले ही कपूत हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती’। ये वारदात जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के बेहटा पंचायत स्थित बलसा गांव की है। यहां एक मां ने गुस्से में आकर अपने 3 बच्चों पर गड़ासे से जानलेवा हमला किया। इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर स्थिति में है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पारिवारिक कलह या प्रेम प्रसंग
अपने बच्चों के खून की प्यासी इस महिला का पहचान काशी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जब महिला ने बच्चों पर जानलेवा हमला किया तो उस वक्त घर में बच्चों और उसके अलावा दूसरा कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि महिला के इस खौफनाक कदम के पीछे पारिवारिक कलह का हाथ था। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि महिला किसी और से प्यार करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी। इसलिए उसने अपने तीनों बच्चों को बच्चों की हत्या कर दी।
बिहार के सीतामढ़ी में एक मां ने अपने तीन बच्चों पर किया हमला, एक की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर #Bihar #Crime https://t.co/1UUGwpD3V4
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) November 9, 2023
---विज्ञापन---
एक-एक बच्चों पर किया हमला
बताया जा रह है कि काशी देवी ने सबसे पहले अपने 2 साल के बेटे ऋषि को गड़ासे से काटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद महिला ने 6 महीने के दूधपीते बेटे अंकित पर गड़ासे से हमला किया। वहीं, 5 साल की बेटी सलोनी मां का ये विकराल देख चीखते-चिल्लाते हुए भागने लगी। काशी ने उसे भी दोड़ाकर पकड़ लिया और उस पर भी हमला किया। बच्चों के रोने की आजाव सुन गांव के कुछ लोग घर पर गए। यहां उन्होंने जो देखा उसे देखकर वो हैरान रह गए। गांव वालों ने सबसे पहले महिला का पकड़ा। इसके बाद तीनों बच्चों को अस्पताल ले गए। फिर पुलिस और परिवार वालों को इसकी सूचना दी। अस्पताल में डॉक्टर ने 2 साल के ऋषि को मृत घोषित कर बाकी के दोनों बच्चा का इलाज करने लगे। जिसके दोनों बच्चों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल का लंबी बीमारी के बाद निधन, मेदांता में ली आखिरी सांसे
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि एक महिला पर अपने 3 बच्चों की हत्या करने का आरोप लगा है। महिला के हमले में एक दो साल के बच्चे की मौत हो गई है, वहीं 2 बच्चे गंभीर स्थिति में हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।