Jitan Sahani Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि ‘जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया है कि रात 10.30 बजे से 11.00 बजे के बीच 4 लोग घर में एंट्री किए हैं। ये चारों लोग घर में कुछ देर रहने के बाद बाहर निकल गए। इन चारों लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। इन्हें डिटेन करके मामले में पूछताछ की जा रही है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये चार लोग आखिर हैं कौन? लेकिन पुलिस ने इन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पिताजी के अंतिम संस्कार में कंधा देकर मुखाग्नि दिया। यह क्षण मेरे लिए अत्यंत दुःखद, भावनात्मक और हृदय विदारक है। उनकी विदाई ने मेरे हृदय में एक गहरा घाव छोड़ दिया है, जो कभी भर नहीं पाएगा।
---विज्ञापन---पिताजी की यादें, स्नेह व मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ रहेंगी। उनकी क्षति अपूरणीय है और उनके… pic.twitter.com/bBr4Ac70Xs
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) July 16, 2024
---विज्ञापन---
दरभंगा पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मामले में डिटेन किए गए लोगों के मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, जीतन सहनी के साथ लेन-देन और देर रात घर आने के कारणों सहित कई सवालों पर पूछताछ की गई है। इसके साथ ही अन्य लोगों से भी पुलिस डिटेन किए गए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
माननीय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का हत्या में अबतक के अनुसंधान में प्रगति को लेकर अधतन……..#biharpolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/OfagtlNkZU
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) July 16, 2024
पुलिस ने बताया है कि जीतन सहनी से डिटेन किए गए लोगों में से 2 लोगों ने ब्याज पर पैसा उधार लिया हुआ था। इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी जीतन सहनी के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी हुई थी, जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग जीतन सहनी के घर गए थे। पुलिस ने कहा है कि डिटेन किए गए चार लोगों में से दो के साथ जीतन सहनी की दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी, जिसमें दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी मिली थी।
जीतन सहनी केस में पुलिस की जांच को दो दिन हो गए हैं। अभी भी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। देखना ये है कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझाती है।