---विज्ञापन---

बिहार

‘तुम महलों के शहजादे हो, तुम्हें क्या मालूम…’ जदयू प्रवक्ता ने की लालू यादव को कैदी रत्न देने की वकालत

Bihar elections: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर इकाई के छात्र जनता दल (यू) द्वारा एलएस कॉलेज में गुरुवार को आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में जनतादल यूनाइटेड के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार विपक्ष पर जमकर बरसे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 25, 2025 16:45
Bihar elections, Bihar news, Muzaffarpur, Muzaffarpur news, JDU spokesperson, MLC Neeraj Kumar, Rahul Gandhi, Lalu Prasad, Tejashwi Yadav, बिहार चुनाव, बिहार न्यूज, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर न्यूज, जेडीयू प्रवक्ता, एमएलसी नीरज कुमार, राहुल गांधी, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव
जेडीयू नेता नीरज कुमार

Bihar elections: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर इकाई के छात्र जनता दल (यू) द्वारा एलएस कॉलेज में गुरुवार को आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में जनतादल यूनाइटेड के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जननायक की उपाधि को चोरी कर रहे हैं. 17 अगस्त को कांग्रेस के आधिकारिक वेबसाइट पर राहुल गांधी को जननायक कह दिया गया और उस बैठक में लालू यादव भी मौजूद थे.

राहुल गांधी को बताया गया जननायक- नीरज कुमार

कृपलानी सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में जदयू एमएलसी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए थे. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जननायक की उपाधि को चोरी कर रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि 17 अगस्त को कांग्रेस के आधिकारिक वेबसाइट पर राहुल गांधी को जननायक कह दिया गया और उस बैठक में लालू यादव भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इसका खंडन नहीं किया. बाद में पप्पू यादव ने भी तेजस्वी यादव को जननायक कहा और उस वक्त भी राहुल गांधी और लालू यादव मौजूद थे. यह लोग जननायक की उपाधि चुराने में लगे हुए हैं.

---विज्ञापन---

अति पिछड़ों की हकमरी अब नहीं चलने दी जाएगी

कार्यक्रम में जदयू प्रवक्ता ने तीखे लहजे में कहा कि जननायक तो केवल एक ही हुए और उनका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता. उन्होंने महागठबंधन नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि ‘तुम महलों के शहजादे हो, तुम्हें क्या मालूम सामाजिक जकड़न और गरीबी किसे कहते हैं. अति पिछड़ों की हकमरी अब नहीं चलने दी जाएगी.’ नीरज कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जैसे जननायक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया वैसे ही लालू प्रसाद यादव को कैदी रत्न दे कर सम्मानित किया जाए हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है. वहीं गायघाट में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू mlc दिनेश सिंह और जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर राय के बेटा प्रभात किरण के बीच हाथ पाई को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें तो इस बात की जानकारी ही नहीं है NDA एकजुट है और 225 सीट लाकर फिर से नीतीश सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- ‘मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा…’ बिहार CWC बैठक में बोले राहुल गांधी

---विज्ञापन---
First published on: Sep 25, 2025 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.