सौरभ कुमार, पटना: बिहार महागठबंधन में क्या सब कुछ ठीक है? ये सवाल इसलिए क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है। नीतीश कुे विधायक ने कहा है कि लालू का दिमाग सठिया गया है, वे अब किसी काम के लायक नहीं हैं। विधायक ने ये भी कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में कोई जनता पसंद नहीं करेगी, प्रधानमंत्री तो नीतीश कुमार बनेंगे।
नीतीश कुमार के विधायक के इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार गठबंधन में सब ठीक है? दरअसल, गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू के विधायक गोपाल मंडल अपनी बड़बोले बयान के लिए जाने जाते हैं। गोपाल मंडल ने रविवार को ये बातें कही।
गोपाल बोले- लालू यादव का दिमाग अब काम नहीं करता
गोपाल मंडल ने लालू यादव को साफ तौर पर कहा कि उनका दिमाग सठिया गया है, वे किसी काम के लायक नहीं हैं, जब से उनकी किडनी बदली गई है, उनका दिमाग काम नहीं करता। गोपाल मंडल से जब राहुल गांधी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश के अगले प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस पार्टी ने कई प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन राहुल गांधी पीएम मैटेरियल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सभी दलों को एकजुट कर भारत को नया विजन दिया है।
लालू और राहुल की मटन पार्टी पर साधा निशाना
बता दें कि मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की मटन पार्टी का वीडियो आया था। इस वीडियो को लेकर गोपाल मंडल ने लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव बिहार के लोकप्रिय नेता हैं, उन्हें बिहार का मसीहा कहा जाता है, लेकिन अब नया दौर है। राजनीति अलग है। अब लालू यादव की उम्र भी हो गई है।
जदयू के विधायक गोपाल मंडल लालू, राहुल और नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान के बाद फिलहाल, किसी नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि उनके बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा सकती है।