---विज्ञापन---

बिहार

जदयू MLA का सिंगर के साथ वीडियो वायरल, बोले- ‘हम सबको चुम्मा लेते हैं’

बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल फिर विवादों में, अश्लील गाने पर महिला गायिका के साथ लगाए ठुमके। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 11, 2025 13:30
Gopal Mandal
Gopal Mandal

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी वो अपनी दबंग छवि के कारण चर्चा में आ जाते हैं तो कभी अपने कटाक्ष भरे बयानों की वजह से खबरों में बने रहते हैं। अब होली से ठीक पहले ही विधायक फिर से खबरों में छा गए हैं। उन्होंने एक अश्लील गाने पर महिला गायिका छैला बिहारी के साथ ठुमके लगाए। भद्दी टिप्पणी वाले गाने को गाकर वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

होली मिलन समारोह में किया डांस

होली की धूम मचनी शुरू हो गई है और सियासी गलियारों में भी रंगों की बौछार दिखाई दे रही है। बिहार में एनडीए के होली मिलन समारोह के दूसरे दिन का कार्यक्रम नवगछिया हाई स्कूल में रखा गया। इस इवेंट में मशहूर गायक छैला बिहारी आए जिन्होंने अपने गानों से माहौल बना दिया। इस दौरान आयोजन में पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए और माइक ले पहुंच गए मंच पर और डांस कर सभी को हैरान कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ में ढेर, भागने की कोशिश कर रहा था अपराधी

अश्लील गाने का वीडियो हुआ वायरल

विधायक गोपाल मंडल होली के रंगों में सराबोर हो हाथों में माइक ले मंच पर पहुंच गए। उन्होंने ‘पानी में बुनका बुनकै छै, भौजी…’ गाने पर ऐसा डांस किया कि वहां मौजूद लोग अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाए। आयोजन में मौजूद लोग ही नहीं सिंगर छैला बिहारी और मंच पर उपस्थित महिला कलाकार तो हैरान और परेशान से हो गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

---विज्ञापन---

विधायक बोले सीएम नहीं लेंगे कोई एक्शन

विधायक ने कार्यक्रम में शिरकत की और अपने डांस से सभी को हैरान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन को संबोधित करते हुए लिखा कि मैं डांस करता हूं को उसे वायरल कर दिया जाता है। वो इसलिए होता है ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कोई एक्शन लें। लेकिन सीएम मुझपर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। वहीं विधायक ने खुद को नेता होने के साथ ही अभिनेता भी बताया।

गोपाल मंडल ने डांस के बाद दी सफाई

विधायक गोपाल मंडल ने होली के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम में भद्दा डांस किया और उसके बाद सफाई दी। जेडीयू विधायक ने कहा कि हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं। आज इसको तो कल उसको चुम्मा देते हैं। बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं जितना वायरल करना करते रहो।

यह भी पढ़ें: मशहूर फुटबॉलर माराडोना की मेडिकल टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 11, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें