JDU leader Neeraj Kumar Targeted BJP: विधानसभा चुनाव राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे अन्य राज्यों में है, लेकिन राजनीति पारा बिहार में चढ़ा हुआ है। कभी, नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में शामिल होने की खबर आ जाती है, तो कभी जदयू के बड़े नेताओं को पार्टी छोड़ने की सूचना आ जाती है। वहीं, जदयू और बीजेपी के नेताओं के बीच भी बराबर तीखे हमले हो रहे हैं। दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं। इसी बीच जदयू के कद्दावर नेता नीरज कुमार ने महात्मा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
नीरज कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना
जदयू नेता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नाथूराम गोडसे की पत्रिका ‘अग्रणी’ का हवाला देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे, फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो।”
आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे
फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो
प्रमाण :-
"अग्रणी" पत्रिका, वर्ष- 1945
संपादक- नाथूराम गोडसे
वित्त पोषक- सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राज गोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था pic.twitter.com/tWHp575DJ6— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) October 26, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे लिखा, ”सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राजगोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था” इस आरोप के लिए नीरज कुमार ने नाथूराम गोडसे द्वारा संपादित पत्रिका अग्रणी का हवाला दिया।
नीतीश कुमार ने की थी भाजपा नेताओं की तारीफ
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि हम जहां भी रहें आप लोगों के साथ रिश्ता बना रहेगा। कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी थीं।
यह भी पढ़ेंः वो मुझ पर गंदी नजर रखते, साथ सोने का दबाव बनाते, 18 साल की लड़की ने पुलिस को बताई पिता की शर्मनाक हरकतें
भाजपा नेताओं की तारीफ करने के बाद नीतीश कुमार को एक बार फिर पलटी मारने की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, अब जिस तरह से नीरज कुमार ने BJP पर हमला बोला है, उससे लग रहा है कि भाजपा और जदयू के बीच मामला फीट नहीं है। हालांकि, राजनीति में ऐसा कहा जाता है कि नीतीश कुमार को समझना बेहद ही मुश्किल है।