---विज्ञापन---

वो मुझ पर गंदी नजर रखते, साथ सोने का दबाव बनाते… 18 साल की लड़की ने पुलिस को बताई पिता की शर्मनाक हरकतें

Father Force Daughter For Sleep With Him: लिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 25, 2023 20:19
Share :

Father Force Daughter For Sleep With Him: बिहार के बेतिया से पिता- बेटी के पवित्र और प्यारभरे रिश्ते को तार- तार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 18 साल की लड़की ने पुलिस में अपने पिता की शिकायत करते हुए कई हैरान कर देने वाले खुलासे किये। लड़की ने बताया कि उसका पिता की उस पर काफी गंदी नजर है और लड़की को अपने साथ सोने के लिए दवाब बनाता है। पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थानें में पीड़िता ने दी लिखित शिकायत

ये मामला बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। लड़की ने चैतरवा थाने में पिता के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में लड़की ने बताया कि उसका पिता अक्सर उसे घर में अकेला देखकर उसे अपने साथ सोने का दबाव बनाता था। जब वो इसका विरोध करती थी, तो उसके साथ मारपीट करता था। लड़की ने बताया कि बीते रविवार को भी उसके पिता ने उसे घर में अकेला देखकर गंदा काम करने के लिए दबाव बना रहा था, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसने उसे काफी बुरी तरह से मारने- पीटने लगा।

यह भी पढ़ें: वो चीखती -चिल्लाती रहीं, पर कोई बचा नहीं पाया… कार में जिंदा जल गई भाजपा नेता

पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मां का बयान

इस मामले को लेकर लड़की की मां का कहना है कि जब इस तरह कोई घटना होती थी तो ऐसे समय में अक्सर घर से बाहर ही रहा करती थी और बाकी बच्चे घर के बाहर खेलते थे। घर में सिर्फ बड़ी बेटी ही अकेले रहती थी। इसी मौके का फायदा उठाकर मेरा पति बेटी के साथ में लगत करना चाहता था। मां ने बताया कि जब से इस बारे में पता चला तो वो हैरान रह गई थी, पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कोई बाप अपनी बेटी के साथ ऐसा कुछ कर सकता है।

पिता का कहना 

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर आरोपी पिता ने कहना है कि उसपर झूठे आरोप लगाए गए हैं। आरोपी पिता ने कहा कि उस दिन बेटी बाहर गई थी, जहां से वो देर शाम को घर लौटी थी। जब मैने उससे लेट होने का कारण पूछा, तो उसने जवाब नहीं दिया। इसलिए मैने गुस्से में एक थप्पड़ मारा।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 25, 2023 08:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें