---विज्ञापन---

बिहार

आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को पटना में बड़ी बैठक, मुख्य सचिव ने दिए बड़े निर्देश

बिहार सरकार ने आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ाने, सोशल मीडिया पर निगरानी और नागरिक सुरक्षा पोर्टल को सक्रिय करने के निर्देश दिए।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 9, 2025 22:26

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पूरे देश में अलर्ट है। सभी राज्यों में ब्लैकआउट किया गया था। इसी बीच शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में सभी महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पीपीटी के माध्यम से आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार सरकार भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर आंतरिक सुरक्षा की दिशा में विशेष सतर्कता बरत रही है।

क्या बोले बिहार मुख्य सचिव?

मुख्य सचिव ने कहा कि  सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों, महत्त्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल व सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की हर इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करें। सोशल मीडिया पर भी 24×7 निगरानी करते हुए साइबर पेट्रोलिंग की उचित व्यवस्था की जाए।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर हो कड़ी निगरानी

बैठक में उन्होंने आदेश दिया कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों, प्रॉपगेंडा, आपत्तिजनक विडिओ पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित खंडन किया जाए। जेल में बंद कैदियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य से सिविल डिफेन्स द्वारा डिजिटल पोर्टल बनाया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा को इच्छुक युवा पोर्टल के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM नीतीश ने बुलाई आपात बैठक, पुलिस की छुट्टियां रद्द

---विज्ञापन---

बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) अरविन्द कुमार चौधरी, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, अपर निदेशक (आईबी), एडीजी (लॉ एण्ड ऑर्डर) पंकज दाराद, गृह सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम समेत विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

First published on: May 09, 2025 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें